27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. समग्र शिक्षा अभियान की बैठक में गुणवत्ता सुधार पर जोर

समग्र शिक्षा अभियान (शिक्षा विभाग) की जिला कार्यकारी समिति की बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई.

समग्र शिक्षा अभियान (शिक्षा विभाग) की जिला कार्यकारी समिति की बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिलाधिकारी ने विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, अभिलेख अद्यतन, विद्यालय से बाहर के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की स्थिति और समावेशी शिक्षा जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही बजट प्रावधानों और उपयोग को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई. विद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन की स्थिति को और बेहतर करने के लिए आवश्यक सुधार के उपायों पर भी बल दिया गया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में पढ़ाई से जुड़ी चुनौतियों को प्राथमिकता से चिह्नित कर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए. बैठक में डीपीओ समग्र शिक्षा बबीता कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देवनाायण पंडित, पीटी एवं पीएम पोषण योजना आनंद विजय, माध्यमिक शिक्षा, आइसीडीएस नितेश कुमार, प्राधिकृत डीपीओ मीना कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, डायट एवं संकुल समन्वयक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel