अकबरनगर आजाद क्रीड़ा मैदान श्रीरामपुर में आजाद फुटबॉल क्लब चैलेंज प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण का आगाज हुआ. उद्घाटन मैच में इलेवन स्टार बरहपुरा की टीम ने जीत दर्ज की. मैच का उद्घाटन राजद नेता चंदन कुशवाहा, मुरारका काॅलेज के प्राचार्य डाॅ अमरकांत सिंह, नगर अध्यक्ष किरण देवी व गणमान्य लोगों ने फीता काट कर व फुटबॉल में किक मार व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन मैच पाटम व इलेवन स्टार बरेहपुरा के बीच खेला गया. दोनों ही टीम पहले हाफ तक बराबरी पर रही. दूसरे हाफ के कुछ मिनटों के बाद पेनॉल्टी के रूप में मिले फ्री किक का फायदा उठा कर बरेहपुरा की टीम के गौतम कुमार ने गोल कर अपने टीम को बढ़त दिला दी. पाटम की टीम मैच समाप्ति तक गोल नहीं कर सकी और मैच हार टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. आयोजक समिति ने मैच में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए बरेहपुरा टीम के गौतम कुमार को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया. मैच में रेफरी की भूमिका रंजीत कुमार व लाइनमैन की भूमिका साजन एवं अंबुज ने निभायी. कमेंट्री ऋतिक कुमार ने की. टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला सोमवार को लाइफ एकेडमी भागलपुर व महेशी के बीच खेला गया. लाइफ एकेडमी ने 2-1 से टाईबेकर में मैच जीत लिया. मौके पर अंजीत कुमार, राम प्रवेश यादव, फूलो पहलवान, निशिकांत कुमार, जगदेव यादव व गणमान्य लोग मौजूद थे.
जमीन विवाद मारपीट, आधा दर्जन से अधिक घायल
सन्हौला पलवा गांव में आपसी जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दो पक्षों में मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं. सभी जख्मी को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकतर लोगो की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर किया गया. सन्हौला प्रखंड के सामने एक पक्ष की पुश्तैनी जमीन है. आपस में तीनों भाई मारपीट पर उतारू हो गये. मामला इस कदर तूल पकड़ा कि लोग एक-दूसरे पर लाठी डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया. कई लोग घायल हो गये. मारपीट में घायल एक युवक ने बताया कि मेरा दूसरा भाई नशे का व्यापार करता है और पूरे समाज में दहशत फैला कर रखता है. थाना के अनुसार दोनों में से किसी पक्ष से थाना में लिखित शिकायत नहीं की है. दोनों पक्ष का इलाज भागलपुर मायागंज में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है