कांग्रेस के उम्मीदवार अजीत शर्मा ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम को एक पत्र लिखकर कहा है कि भागलपुर संसदीय क्षेत्र के 500 से ज्यादा शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. उनका प्रशिक्षण 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक विपार्ड, बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् में दिया जा रहा है. ऐसे में सभी मतदान से वंचित रह जायेंगे. क्योंकि बैलेट पेपर वोटिंग की तिथि 15 एवं 16 अप्रैल निर्धारित है. इसके अतिरिक्त चुनाव ड्यूटी में लगाये गये कर्मचारियों के बीच यह भी समुचित रूप से प्रसारित नहीं किया गया है कि उन्हें कब तक फॉर्म 12 जमा करना था. बहुत सारे कर्मचारी अपना फॉर्म जमा नहीं कर सके. पिछले चुनाव में सभी सरकारी कर्मचारियों समेत शिक्षकों को पत्र एवं आइडेंटिटी के आधार पर मतदान की अनुमति दी गयी थी. इस मामले की जांच कराते हुए चुनाव ड्यूटी में लगाये गये सभी शिक्षकों एवं सरकारी कर्मचारियों से इडीसी 12A प्राप्त कर इडीसी 12B जारी करने अथवा पत्र एवं आइडेंटिटी के आधार पर मतदान का आदेश जारी करें. इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत सरकार और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पटना को भी दी गयी.
BREAKING NEWS
बैलेट पेपर वोटिंग व प्रशिक्षण की एक तिथि, कांग्रेस प्रत्याशी ने की लिखित शिकायत
बैलेट पेपर वोटिंग व प्रशिक्षण की एक तिथि, कांग्रेस प्रत्याशी ने की लिखित शिकायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement