11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शहीद निलेश नयन का आठवां शहादत दिवस मना

देश की रक्षा करते सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीद निलेश नयन की आठवां शहादत दिवस पर शनिवार को उधाडीह स्थित शहीद स्मारक परिसर में श्रद्धांजलि सभा हुई.

देश की रक्षा करते सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीद निलेश नयन की आठवां शहादत दिवस पर शनिवार को उधाडीह स्थित शहीद स्मारक परिसर में श्रद्धांजलि सभा हुई. उनके आदमकद प्रतिमा पर प्रबुद्ध नागरिकों, पूर्व सैनिकों, समाजसेवियों और ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुखिया चंदन कुमार, शहीद के चाचा सहित कई सम्मानित अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया. मुखिया ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सूर्या क्लब, उधाडीह के छात्र–छात्राओं में देशभक्ति पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वक्ताओं ने कहा कि शहीद निलेश नयन सिर्फ उधाडीह का नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव हैं. उनकी वीरता और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. शहीद निलेश नयन ने 11 अक्तूबा 2017 को जम्मू–कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर एक खूंखार आतंकी को ढेर कर दिया था. उनके इस अदम्य साहस व पराक्रम के लिए भारत सरकार ने उन्हें 27 मार्च 2018 को राष्ट्रपति भवन में शौर्य चक्र से सम्मानित किया. कार्यक्रम में सैनिक संगठन सुलतानगंज से जुड़े सेवानिवृत्त सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे..मौके पर भारत माता की जय और शहीद निलेश अमर रहें का नारा लगा, तो उपस्थित हर व्यक्ति की आंखें नम हो गयी.

मंदिर से चोरी की गयी मूर्ति बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

कहलगांव राजघाट दुर्गा मंदिर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना में 125 वर्ष पुरानी एक अष्ट धातु का दुर्गा माता का मूर्ति, चांदी का एक शिवलिंग, अष्ट धातु की गणेशजी की मूर्ति, लड्डु गोपाल की मूर्ति, दान पेटी को तोड़ कर नकदी , दो पीस घंटा व एक पीस पीतल की घंटी, एक शंख, पीतल का बर्तन और 20 पीस फेम किया फोटो चोरी कर लिया था.नवीन कुमार सेठ के आवेदन पर शनिवार को मामला दर्ज किया गया. एसएसपी भागलपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक, नगर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने चोरी गये सामान की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में ग्राम शिवकुमारी पहाड़ से चोरी गये सभी सामान को बरामद कर अभियुक्त का गिरफ्तार किया गया. वार्ड 17 शिव कुमारी पहाड़ के राजेश तांती को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel