भागलपुर.
पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान हवाई अड्डा परिसर में मेडिकल कैंप लगाये गये. सभा में आये कई लोगों ने सामान्य बीमारी का उपचार कराया. यह लगे 10 कैंप में एक हजार से अधिक लोगों ने सरदर्द की दवाई ली. सभा शुरु होने के समय तो कम लोग मेडिकल कैंप पहुंच रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गयी लोग मेडिकल कैंप जाने लगे. कैंप में तैनात डाॅक्टर व नर्स ने बताया कि कोई मरीज गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं मिले. स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सुबह छह बजे से ही कैंप में ड्यूटी पर लग गयी.उत्साहित लोगों को शांत कराने में पुलिस का छूटा पसीना
पीएम के कार्यक्रम स्थल के दीर्घा स्थल में कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आये. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सभी बेताब दिखाई दिये. इस वजह से बीच-बीच में उनकी ओर से शोर-शराब किया जाता रहा. कभी कुर्सी उठाकर, तो हाथ हिलाकर समर्थन कर रहे थे. वहीं, मंच से उन्हें शांत कराया जा रहा था. पूरे कार्यक्रम के दौरान ऐसे युवाओं को शांत कराना पुलिस वालों के लिए चुनौती बनी रही. पंडाल में मौजूदा पुलिस कर्मियों की आधी संख्या उत्साहित युवकाें को बैठाने में लगी रही. पीएम जब मंच पर पहुंचे, तो पुलिस कर्मियों को राहत मिली. सभी ने शांतिपूर्वक पीएम को सुना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है