– सीएम के संवाद में 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ समझने उमड़े उपभोक्ता
– टाउन हॉल में सीधा संवाद के प्रसारण कार्यक्रम का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन- भागलपुर में 4 लाख 58 हजार बिजली उपभोक्ताओं में 1 लाख 49 हजार का बिजली बिल शून्य आया– जिला मुख्यालय के अलावा 65 अन्य स्थलों पर भी आयोजित किया गया संवाद कार्यक्रम
वरीय संवाददाता, भागलपुर
घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने वाली मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत मंगलवार को भागलपुर के टाउन हॉल में सीएम का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री ने राज्य के उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया. इस अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के मंत्री एवं भागलपुर जिला के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उद्घाटन में जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, डीएम नवल किशोर चौधरी और उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने भी सहयोग किया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि 12 अगस्त 2012 को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि आने वाले समय में हर घर को पर्याप्त बिजली मिलेगी और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को विशेष सहायता दी जायेगी. अब बिहार देश का पहला राज्य है, जहां सभी एक करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार इस बचत को अन्य जरूरतों पर खर्च कर सकते हैं.जिले के एक लाख, 49 हजार उपभोक्ताओं का बिजली बिल आया शून्य
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी, सेविका, सहायिका और रात्रि प्रहरियों के मानदेय में वृद्धि की है, जबकि सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपये से बढ़ा कर 1100 रुपये की गयी है. डीएम ने कहा कि भागलपुर में 4 लाख 58 हजार बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 1 लाख 49 हजार का विद्युत बिल शून्य आया है. यह बचत उनके जीवन में आर्थिक सहारा बनेगी. वहीं डीडीसी ने कहा कि बिजली, सड़क और पानी की तरह ही एक बुनियादी जरूरत है. बिजली से शिक्षा, व्यवसाय, निवेश, स्वास्थ्य सेवाएं और विभिन्न उद्योग-धंधे संभव होते हैं. कार्यक्रम में कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव भी उपस्थित रहे. कहलगांव विधायक सहित अन्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया. बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के प्रकाश चंद्र गुप्ता ने इस पहल की सराहना की. उन्होंने इसको सरकार की ऐतिहासिक कदम बताया. इधर, जिला मुख्यालय के अलावा 65 अन्य स्थलों पर भी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. टाउन हॉल में बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सहित कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा, सहायक अभियंता स्वर्णिम कुमार, प्रणव मिश्रा, विक्रम कुमार सिंह सहित काफी संख्या में बिजली कर्मी, उपभोक्ता, जीविका दीदी व अन्य थे.
टाउन हॉल में लगाया गया बिजली काउंटर
टाउन हॉल में संवाद कार्यक्रम के दौरान बिजली काउंटर भी लगाया गया. इसमें वैसे उपभोक्ताओं को जानकारी लेते देखा गया, जिन्हें इस बात की संशय रही कि आखिर यह 125 यूनिट फ्री कैसे मिलेगी. मौजूदा बिजली कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं को पूरी जानकारी दी जा रही थी. बिजली संबंधित जानकारी पाकर उपभोक्ताओं को खुश होते भी देखा गया. वहीं, काउंटर पर सरयूग, राजेश, महेंद्र आदि उपभोक्ताओं ने जानकारी ली कि 125 यूनिट से ज्यादा आने पर पूरा बिल भरना होगा या फिर छूट के बाद बचे हुए यूनिट का पैसा देना होगा. बिजली कर्मियों ने उपभोक्ताओं को अवगत कराया कि 125 यूनिट के बाद जितना शेष रहेगा, उतने का ही बिल भुगतान करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

