भागलपुर :
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बुधवार से इको जांच शुरू हो जायेगी. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. हाॅस्पिटल के उपाधीक्षक डाॅ अजय सिंह ने बताया कि मशीन के इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो गया है. इको जांच करने वाली मशीन को सुचारू रूप से चलाने के लिए टेक्नीशियन की टीम काम में लगी थी. उन्होंने बताया कि इको कराने के लिए आउडोर के मरीजों को प्रति मरीज सौ रुपये का चार्ज लगेगा. वहीं, इनडोर के मरीजों के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इस व्यवस्था के चालू होने से प्राइवेट अस्पतालों में इको जांच को लेकर लिये जाने वाले चार्ज से राहत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

