रेलवे ने उज्जैन, मुंबई सेंट्रल, गुजरात, उदयपुर सिटी के लिए स्पेशल ट्रेन की अवधि का विस्तार किया है. स्पेशल ट्रेन का नवगछिया में ठहराव होगा. कटिहार उदयपुर सिटी सितंबर व कटिहार-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस का दिसंबर तक परिचालन का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है. ट्रेन सं 09623 उदयपुर सिटी कटिहार स्पेशल ट्रेन फिलहाल 23 अप्रैल से 25 जून तक चलायी जा रही है. यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इसे 24 सितंबर तक विस्तारित कर दिया गया है. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से संध्या 16:05 बजे खुलेगी.
ट्रेन सं 09624 प्रत्येक गुरुवार को संध्या 15:00 बजे कटिहार से खुलेगी. यह ट्रेन अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, आगरा कैंट, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया होते नवगछिया होकर कटिहार तक का सफर करेगी. कटिहार-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन सं 09189 प्रत्येक शनिवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 10:30 बजे खुलेगी. ट्रेन सं 09190 कटिहार मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन फिलहाल 23 अप्रैल से दो जुलाई तक चलायी जा रही है. यात्रियों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए इसे 31 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है.यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को कटिहार से रात 00:15 बजे खुलेगी. यह ट्रेन वापी, सूरत, भरुच, रतलाम, नागदा, उज्जैन, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी के रास्ते नवगछिया होकर कटिहार तक चलेगी. नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों ट्रेन के परिचालन और नवगछिया में ठहराव से यात्रियों को उदयपुर सिटी सहित गुजरात, मुंबई सेंट्रल, उज्जैन, अजमेर, प्रयागराज, आगरा कैंट आने-जाने में काफी आसानी होगी.पुत्री को गायब करने को लेकर थाना में दिया आवेंदन, केस दर्ज
बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला ने अपनी पुत्री के घर से लापता होने को लेकर बिहपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. आवेदन में लिखा है कि 19 जून की रात से उसकी 23 वर्षीया पुत्री घर से अचानक गायब हो गयी .खोजबीन करने पर पता चला कि खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के गढ़िया के मिट्ठू कुमार पिता भवेश चौधरी और भवेश चौधरी, गुड़िया देवी उर्फ गुडो सभी ने बहला फुसलाकर मेरी पुत्री को गायब कर दिया है. पूर्व में भी मिट्ठू मेरी पुत्री के मोबाइल पर बार-बार फोन कर परेशान करता था, जिसको लेकर विवाद भी हुआ था. घटना के अगले दिन 20 जून को बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा वार्ड छह तीन खुट्टी टोला स्थित विक्टर कुमार पिता भिखो कुमर के घर मिट्ठू के ननिहाल (जहां मिट्ठू सपरिवार वर्षों से रहता है) जाकर पूछा जिस पर मिट्ठू की मां गुड़िया देवी व अन्य ने मिलकर गाली गलौज करके भगा दिया और कहा, जो करना है करो. पीड़ित महिला ने पुत्री की सकुशल बरामदगी के साथ ही अभियुक्तों पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने कहा कि आवेंदन पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है