सुलतानगंज मिर्जापुर गांव में पारिवारिक विवाद में एक बेटे ने अपने माता-पिता से मारपीट की है. आरोपित पुत्र नशे में घर पहुंचा और मामूली कहासुनी में अपने मां-बाप पर हाथ उठा दिया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पीड़ित दंपती ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें छोटे पुत्र पर शराब के नशे में मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि आरोपित पुत्र अक्सर नशे में रहता है और पहले भी इस तरह का व्यवहार कर चुका है. घटना की जानकारी मिलते ही सुलतानगंज थाना पुलिस हरकत में आयी और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने बताया कि पारिवारिक विवाद और नशे से जुड़ी घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. बाथ थाना क्षेत्र दौलतपुर से गुरुवार को पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सीआइएसएफ की दक्षता बढ़ाने के लिए दी जायेगी कठोर ट्रेनिंग
सीआईएसएफ को युद्ध में सक्षम,संचालन में तकनीक दक्ष और भविष्य के लिए बहु कुशल बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण का खाका तैयार किया गया है. सभी सीआईएसएफ को आग, आपदा और चिकित्सा के प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता का प्रशिक्षण दिया जायेगा. वन फोर्स, वन आउटडोर स्टैंडर्ड नीति को अपनाया जायेगा. सीआईएसएफ रिक्रूट में दृढ़ता, सामरिक कौशल और आत्मविश्वास पैदा होगा और वह उच्च तनाव वाले सुरक्षा परिदृश्य को बेहतर तरीके से निबट सकेंगे. 26 प्रकार के बैटल ऑब्सटेकल असॉल्ट कोर्स, ड्रोन रोधी प्रणालियों, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता उपकरणों और एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्रों का सीधा अनुभव प्राप्त होगा. सहायक कमांडेंट केऔसुब इकाई के एचएसटीपीपी कहलगांव जीएल शुक्ला ने बताया कि हाल ही में हैदराबाद में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण इसकी घोषणा सीआईएसएफ के महानिदेशक आरएस भट्टी ने की. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कैंप की संख्या बढ़ायी गयी है. अब वर्ष में 15 हजार रिक्रूट ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे. हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए विशेष प्रकार की ट्रेनिंग होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

