मालदा रेल मंडल के डीआरएम बुधवार को टिकानी रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने व्यापारी कक्ष का उद्घाटन किया. डीआरएम व सीनियर डीसीएम मिस अंजना ने संयुक्त रूप से फीता काट कर और नारियल फोड़ कर व्यापारी कक्ष को औपचारिक रूप से शुरू किया. डीआरएम ने पूरे स्टेशन परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया. एक-एक कक्ष, भवन और यात्री प्रतीक्षालय की स्थिति देखी. उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई बनाये रखने तथा यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन के बाहर खुले नाले को देखकर डीआरएम ने नाराजगी जतायी और उसे तुरंत ढकने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम ने बताया कि टिकानी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बांका–राजेंद्रनगर इंटरसिटी, दुमका–राजेंद्रनगर इंटरसिटी और कविगुरु एक्सप्रेस के ठहराव पर रेलवे विभाग गंभीरता से विचार कर रहा है. इसी क्रम में टिकानी स्टेशन के पास जगदीशपुर-सन्हौल मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग पर उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाया और आश्वासन दिया कि इस पर शीघ्र पहल किया जायेगा. रेलवे लाइन दोहरीकरण के विषय पर पूछने पर उन्होंने कहा कि तैयारी पूरी हो चुकी है और कार्य आरंभ होने वाला है. न्यू भागलपुर स्टेशन के निर्माण को लेकर उन्होंने बताया कि इस पर रेलवे मंत्रालय सक्रियता से काम कर रहा है. जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा. इस दौरान सीनियर डीएए, सी नीरज कुमार वर्मा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
संवेदक के सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला, रेफर
कहलगांव शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र रामपुर हाई स्कूल के समीप बुधवार देर शाम करीब 7:00 बजे पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे सुपरवाइजर अंजनी कुमार पर एक अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. वह बेगूसराय जिले के हैं और वर्तमान में कहलगांव में रह कर संवेदक के सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वह निर्माण स्थल पर काम की निगरानी कर रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया. ग्रामीणों की मदद से घायल को तुरंत शिवनारायणपुर थाना पहुंचाया गया. पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ की और घायल को इलाज के लिए कहलगांव अनुमंडल अस्पताल भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस आरोपित की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

