प्रतिनिधि, पीरपैंती
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के अंतर्गत पीरपैंती रेलवे स्टेशन जो कि भारत सरकार के अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हैं और चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की. 22 मई को संभावित उद्घाटन की तैयारियों को लेकर मालदा मंडल के डीआरएम यतीश कुमार पीरपैंती स्टेशन पहुंचे. उनके साथ वरिष्ठ अधिकारियों और पदाधिकारियों की टीम रही. सभी अधिकारियों ने स्टेशन के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और कार्यों के प्रगति को लेकर संतोष व्यक्त किया. पीरपैंती को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने के बाद आधुनिक रूप दिया गया है जिसमें कि प्लेटफार्म की ऊंचाई, वेटिंग हॉल, एलईडी लाइटिंग, डिजिटल डिसप्ले, पीने के पानी की सुविधा आदि उपलब्ध करायी गयी है. इस दौरे का उद्देश्य मीडिया को चल रहे पुनर्विकास कार्यों की जानकारी देना, परियोजना की प्रगति से अवगत कराना एवं भविष्य की रूपरेखा साझा करना था.मीडिया कर्मियों को स्टेशन की संरचनाओं को दिखाया
पीरपैंती स्टेशन पर डीआरएम ने मीडिया प्रतिनिधियों को पुनर्विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी एवं स्टेशन का भ्रमण करा कर उन्नत अवसंरचना और यात्री सुविधाओं का अवलोकन कराया. अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीरपैंती स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला वर्चुअली रखी गयी थी. स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार ने भी सारी भविष्य की रुपरेखा के बारे में अवगत कराया. मक्का किसानों ने रैक लोडिंग में आ रही दिक्कतों के बारे में भी अवगत कराया और जल्द समस्या के समाधान को लेकर गुहार लगायी. एनएसजी-5 श्रेणी में आने वाला पीरपैंती स्टेशन, पूर्व रेलवे के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है. अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत ₹18.93 करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य स्वीकृत किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है