14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news फोरलेन सड़क में काम कर रहे ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क में हाइवा ट्रक के चालक की रविवार शाम हार्ट अटैक से मौत हो गयी.

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क में हाइवा ट्रक के चालक की रविवार शाम हार्ट अटैक से मौत हो गयी. चालक की पहचान कैमूर जिले के कुदुरा थाना क्षेत्र के अब्दुल नसीम के पुत्र मीर शहाबुद्दीन (40) के रूप में की गयी. हार्ट अटैक आने के समय मृतक कार्य स्थल फौजदारी में ट्रक चला रहा था. अचानक सीने में दर्द होने से उनके साथ काम कर रहे उदय जायसवाल और अन्य लोगों ने पीरपैंती रेफरल अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान मौत हो गयी. फोरलेन सड़क का निर्माण कर रही एपको कंपनी के एडमिन इंचार्ज प्रकाश ने बताया कि मृतक मीर शहाबुद्दीन की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मौत हो गयी. पीरपैंती पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एपको कंपनी ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.

पीरपैंती में आग लगने से लाखों की क्षति

पीरपैंती बाखरपुर पश्चिमी के आमापुर में राम मंडल के पुत्र मनकी मंडल के घर अचानक रविवार की आग लग गयी. आग देखते ही देखते भयावह रूप ले ली, जिससे घर में रखे लाखों का सामान और नकदी जल कर राख हो गये. आग लगते देख आसपास के लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया. मुखिया अंबिका प्रसाद मंडल ने बताया कि आग लगने का कोई कारण पता नहीं चला है. इसकी सूचना सीओ दे दी गयी है.

पीरपैंती में तीन पर बिजली चोरी का केस दर्ज

पीरपैंती कीर्तनिया में बिजली विभाग के कनीय अभियंता शुभम कुमार ने रविवार को तीन लोगों पर बिजली चोरी करने का केस दर्ज कराया है, जिसमें कीर्तनिया के अमित गुप्ता, रंजीत और मुन्ना गुप्ता पर चोरी का केस दर्ज हुआ है.

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज

अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जगदीशपुर पुलिस ने परसोतीपुर मोड़ के समीप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. जिसके बाद खनन विभाग ने जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel