21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जल मिनार में तकनीकी गड़बड़ी से दूसरे दिन बाधित रही पेयजलापूर्ति

सुलतानगंजप्रखंड परिसर स्थित जल मिनार में आयी तकनीकी गड़बड़ी से गुरुवार को दूसरे दिन भी पेयजलापूर्ति बाधित रही.

सुलतानगंजप्रखंड परिसर स्थित जल मिनार में आयी तकनीकी गड़बड़ी से गुरुवार को दूसरे दिन भी पेयजलापूर्ति बाधित रही. जल मिनार से जुड़े उपभोक्ताओं को पानी न मिलने से काफी परेशानी उठानी पड़ी. पेयजल के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा. जल मिनार की चाबी में आयी खराबी से जलापूर्ति नहीं हो सकी. संबंधित तकनीकी कर्मियों की ओर से चाबी की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, ताकि जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल की जा सके. नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि तकनीकी खराबी को ठीक करा लिया गया है. रात में जल मिनार से पेयजल आपूर्ति शुरू करने की संभावना है.

एनजीओ सफाईकर्मियों की हड़ताल से ठप रहीं सफाई व्यवस्था

सुलतानगंज नगर परिषद में सफाई कार्य संभाल रहे एनजीओ के सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन हड़ताल पर डटे रहे. हड़ताल पर जाने से पहले सभी सफाई कर्मी एकजुट होकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति में उन्होंने प्रधान सहायक से मिल कर अपनी समस्याएं रखीं. प्रधान सहायक ने उपलब्ध जानकारी के आधार पर कर्मियों को आश्वस्त करने का प्रयास किया, लेकिन समाधान न मिलने पर सफाईकर्मियों ने हड़ताल जारी रखने की बात कही. सफाईकर्मियों की प्रमुख मांगों में मासिक वेतन भुगतान, पूर्व के कार्य का बकाया भुगतान तथा पीएफ में हुई अनियमितता का समाधान शामिल है. हड़ताल से नप क्षेत्र के सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और कूड़ा उठाव पूरी तरह बाधित रहा. कई स्थानों पर कचरे का ढेर जमा हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में नगर प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ने लगी है. नगर परिषद के सीमित स्थायी सफाईकर्मी व्यवस्था संभालने में जुटी रही, लेकिन उनकी संख्या कम होने से सफाई कार्य प्रभावित होता रहा. शुक्रवार से सफाई शुरू होने की संभावना व्यक्त की गयी.

नवनिर्मित नाला स्लैब के टूटने से पलटा ट्रक, चालक व सहयोगी घायल

सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के कासिमपुर चौक के समीप गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पशु आहार से लदा ट्रक नवनिर्मित नाला स्लैब टूटने से अचानक पलट गया. कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक चालक व सहयोगी घायल हो गये. पशु आहार से भरा बड़ा ट्रक कासिमपुर मोड़ के पास खाली करने के उद्देश्य से साइड में लगाया था. इस दौरान ट्रक को नाले पर बने नये स्लैब पर चढ़ाया गया, तो अचानक स्लैब टूट गया और ट्रक का पहिया नाले में धंस गया. संतुलन बिगड़ते ही ट्रक वहीं पलट गया. हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक नंदन कुमार यादव (42), सोनवर्षा राज, सहरसा, और सहयोगी मो बसीर (40), विजलपुर, सहरसा को तुरंत रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. ट्रक पशु आहार लेकर सहरसा से सुलतानगंज आया था. सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, स्थिति का जायजा लिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों ने नाला और सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. लोगों का कहना है कि नव निर्मित स्लैब का इस तरह दबाव से टूट जाना निर्माण में लापरवाही का संकेत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel