-आयोजित शिविर में 19 विभागों की ओर से स्टॉल लगाये गये -अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने पर जोर प्रतिनिधि,सबौर डॉ आंबेडकर की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत खनकित्ता अंतर्गत सुल्तानपुर भिट्ठी में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सरकार आपके द्वार योजना के तहत डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर शिविर का आयोजन किया गया. खनकित्ता पंचायत के मुखिया सुनील चौधरी ने पुष्पगुच्छ देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया. इस अवसर पर जिला के 19 विभागों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए थे. श्रम कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, विकलांगता, वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन इत्यादि के स्टॉल शिविर में लगाए गए. जिलाधिकारी ने शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को राशन कार्ड प्रदान किये. उन्होंने कहा कि यह योजना बिहार सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज के विकास के लिए शुरु की गयी है. उन्होंने कहा कि आपके विकास के लिए सरकार ने हर पंचायत में विकास मित्र की नियुक्ति की है. जिनकी जिम्मेदारी है कि क्षेत्र के लाभार्थी को सरकार की योजनाओं के बारे में बताना. सभी लोग अपने हक और अधिकार के लिए विकास मित्र को बोलें और उनसे योजना का लाभ लें. शिविर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सबौर प्रभात रंजन, अंचल अधिकारी सौरभ कुमार एवं शिविर प्रभारी सीडीपीओ सबौर शोभा रानी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है