रामनवमी पर्व के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह व एसडीपीओ ओमप्रकाश नवगछिया के नेतृत्व में नवगछिया थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई. रामनवमी पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया. बजरंग दल सहित विभिन्न युवा संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए. एसडीओ ने स्पष्ट किया कि अनुमंडल क्षेत्र में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है. उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, धार्मिक अनुष्ठानों के लिए लाउडस्पीकर व छोटे साउंड सिस्टम की अनुमति दी गयी है, लेकिन मर्यादा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने कहा कि धार्मिक गीतों में किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों या गानों को कतई नहीं बजाया जायेगा. बिना लाइसेंस जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी. सभी समितियों को अपने-अपने क्षेत्र के थाने से पहले से अनुमति लेनी होगी. जुलूस अपने निर्धारित मार्ग पर ही निकाला जायेगा. समय सीमा का ध्यान रखा जायेगा. रामनवमी जुलूस में किसी प्रकार के हथियारों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध है. प्रशासन ने निर्देश दिया कि कोई जुलूस में हथियार, तलवार, लाठी लेकर न चले. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी.
स्वच्छता को लेकर नप तत्पर, तीन ट्रैक्टर खरीदा
सुलतानगंज नप क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर बेहतर कार्य करने की रणनीति बनायी गयी है. बेहतर साफ-सफाई व कचरा का उठाव समुचित रूप से हर वार्ड में करने का निर्देश दिया गया है. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि स्वच्छता के बेहतर संचालन को लेकर तीन ट्रैक्टर खरीदा गया है. दो ट्रैक्टर पूर्व से है. कचरा का उठाव हर वार्ड में करने का निर्देश दिया गया है. स्प्रिंकल मशीन से भीषण गर्मी में पानी का छिड़काव व नप क्षेत्र में आग की घटना में स्प्रिंकल मशीन का उपयोग किया जायेगा. उन्होंने स्वच्छता को लेकर नयी एजेंसी का चयन को लेकर एनआइटी निकालने की बात कही, जिससे शहर में समुचित व व्यापक रूप से साफ-सफाई हो सके. कचरा का उठाव, नाला की सफाई सहित सभी कार्य समय से करने का निर्देश दिया गया है. श्रावणी मेला व मानसून के पूर्व नाला की उड़ाही समय पूर्व पूरा करने को लेकर निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है