शहरवासी इन दिनों लगातार भीषण जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. शनिवार को भी कई चौक-चौराहों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. हालात यह रहे कि दो सौ मीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा तक का समय लग रहा था. जेल रोड और बरारी रोड पर एंबुलेंस तक जाम में फंसा रहा. दीवाली बाजार के कारण शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है.
कचहरी चौक से तिलकामांझी, तिलकामांझी से जीरोमाइल और बरारी रोड तक जाम लगा रहा. प्रतिदिन लगने वाले इस जाम से कामकाजी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जाम के बावजूद पर्याप्त संख्या में यातायात सिपाही नजर नहीं आ रहे हैं. स्टेशन चौक से तातारपुर मार्ग पर भी दिनभर वाहनों की रफ्तार थमी रही. नाथनगर की ओर से आने वाले लोगों को स्टेशन के पहले ही टोटो से उतरकर पैदल चलना पड़ा. वहीं, परबत्ती चौक के पास नाला उड़ाही के बाद नगर निगम की लापरवाही से सड़क पर फैला कचरा जाम की बड़ी वजह बन गया है. एक तरफ से ही वाहनों का आवागमन होने के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क निर्माण कार्य की वजह से जीरोमाइल चौक से सबौर तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन में कई बार लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा.
– संजय कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

