15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. दीवाली बाजार से बढ़ा ट्रैफिक दबाव, शहर में लग रहा भीषण जाम

दीपावली बाजार में शहर में बढ़ा वाहन का दबाव.

शहरवासी इन दिनों लगातार भीषण जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. शनिवार को भी कई चौक-चौराहों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. हालात यह रहे कि दो सौ मीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा तक का समय लग रहा था. जेल रोड और बरारी रोड पर एंबुलेंस तक जाम में फंसा रहा. दीवाली बाजार के कारण शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है.

कचहरी चौक से तिलकामांझी, तिलकामांझी से जीरोमाइल और बरारी रोड तक जाम लगा रहा. प्रतिदिन लगने वाले इस जाम से कामकाजी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जाम के बावजूद पर्याप्त संख्या में यातायात सिपाही नजर नहीं आ रहे हैं. स्टेशन चौक से तातारपुर मार्ग पर भी दिनभर वाहनों की रफ्तार थमी रही. नाथनगर की ओर से आने वाले लोगों को स्टेशन के पहले ही टोटो से उतरकर पैदल चलना पड़ा. वहीं, परबत्ती चौक के पास नाला उड़ाही के बाद नगर निगम की लापरवाही से सड़क पर फैला कचरा जाम की बड़ी वजह बन गया है. एक तरफ से ही वाहनों का आवागमन होने के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क निर्माण कार्य की वजह से जीरोमाइल चौक से सबौर तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन में कई बार लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा.

कोट….

जाम नहीं लगे, इसके लिए दिनभर यातायात पुलिस की टीम गश्त कर रही है. जाम की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति सामान्य करती है. जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है.

– संजय कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel