16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news. जिला स्तरीय टीएलएम मेला 2.0 संपन्न, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पांच शिक्षक चयनित

राजकीय बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय में जिला स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल मेला - 2.0 (टीएलएम मेला) बुधवार को संपन्न हो गया

भागलपुर.

राजकीय बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय में जिला स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल मेला – 2.0 (टीएलएम मेला) बुधवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 67 विद्यालयों के शिक्षकों ने पांच विषयों में अलग-अलग टीचिंग लर्निंग मटेरियल का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के समापन में निर्णायक मंडल द्वारा अपने-अपने विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शनी प्रस्तुत करने वाले पांच शिक्षकों के नामों की घोषणा की. जिला स्तर पर चयनित पांचों शिक्षक अब राज्य स्तर पर होने वाले टीएलएम मेला में भाग लेंगे. इससे पूर्व टीएलएम मेला का विधिवत उद्घाटन डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने किया. उन्होंने टीएलएम का अवलोकन किया और शिक्षकों की हौसलाफजाई की. इस अवसर पर निर्णायक मंडल में गुणवत्ता समन्वयक बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर उपेंद्र प्रसाद, डीपीएम प्रिंस कुमार, व्याख्याता डायट भागलपुर कृष्ण मोहन शर्मा, जिला समन्वयक प्रथम एजुकेशन संस्थान राहुल कुमार मानव, प्रतिनिधि मंत्रा फॉर चेंज चंद्रप्रकाश शामिल थे. खेल खेल में बच्चे आसानी से पाठ्य पुस्तक को समझ सके, इसको लेकर जिले के शिक्षकों ने खूब मेहनत की. पहले प्रखंड स्तर पर टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तर पर चयनित शिक्षक जिला स्तर पर प्रतिभाग कर रहे थे.

इन शिक्षकों का टीएलएम रहा सबसे उत्कृष्ट

उत्कृष्ट प्रदर्शनी प्रस्तुत करने वाले शिक्षकों में हिंदी विषय में जगदीशपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय करिया रहमानपुर के अमित कुमार, अंग्रेजी विषय में नारायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय रायपुर की नूतन कुमारी, गणित विषय में नगर निगम रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय लाजपत पार्क के अमरनाथ झा, पर्यावरण विज्ञान विषय में सुलतानगंज प्रखंड के शांति देवी मुरारका मध्य विद्यालय सचिन कुमारी व उर्दू विषय में जगदीशपुर प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय खिरीबांध के सैयद शमीम अख्तर शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें