वोटर अधिकार यात्रा को लेकर संसदीय दल के विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विस के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड डी राजा, सीपीएम के महासचिव एम ए बेबी वीआईपी के नेता मुकेश सहनी समेत राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय के नेताओं का 22 अगस्त की रात नवगछिया में विश्राम होना है. विश्राम स्थल चयन के लिए 12 अगस्त से ही प्रशासन व इंडिया गठबंधन के नेताओं में रार रही. इंडिया गंठबंधन के नेता अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर रात्रि विश्राम के लिए कचहरी परिसर की मांग कर रहे थे. एसडीओ इंडिया गठबंधन के नेताओं के रात्रि विश्राम के लिए कचहरी परिसर छोड़ अन्य दूसरे जगह स्थल देने की बात कही. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने डीएम भागलपुर को आवेदन दिया. गुरुवार को नवगछिया कचहरी परिसर में कांग्रेस नेताओं ने विश्राम स्थल बनाने के लिए साजो सामान के साथ कचहरी परिसर पहुंचे. टेंट लगाने का काम आरंभ कर दिये थे. उक्त स्थल पर एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश अन्य पदाधिकारी पहुंचे थे. एसडीओ व एसपी उक्त स्थल पर पंडाल बनाने से मना कर रहे थे. बिना अनुमति पंडाल बनाने पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवेज जमाल पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज देने की धमकी दी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अड़े रहे कि जेल भेज दीजिये. एसपी ने इस दौरान वीडियो बना रहे पत्रकार को हड़काया. प्रशासनिक पदाधिकारी के मान मनौवल के बाद रामधारी सिंह दिनकर पकरा उच्च विद्यालय परिसर में नेताओं के विश्राम के लिए स्थल चयन किया गया. पकरा विद्यालय परिसर में टेंट लगाने का काम आरंभ कर दिया है. एसडीओ ने कहा कि विश्राम के लिए स्थल चयन कर लिया गया है. नवगछिया एसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी प्रशासनिक पदाधिकारी व संबंधित दल के नेताओं ने मिलकर स्थल चयन कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

