वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर पथ परिवहन निगम को मुख्यालय से मिलने वाली 24 बसों के लिए अब सभी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. इस माह के अंत तक बसें आ जायेगी. बुधवार को भागलपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार अमित ने परिवहन विभाग के पदाधिकारी से इसको लेकर बात की. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने इन बसों के रजिस्ट्रेशन को लेकर आवेदन दे दिया है. कुमार अमित ने बताया कि रजिस्ट्रेशन होने के बाद आरटीए भागलपुर में परमिट के लिए आवेदन दिया जायेगा. परमिट मिलन के बाद बस किस रूट पर चलेगी इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद द्वारा रूट को अंतिम रूप दिया जायेगा.जिले में पशुगणना का कार्य तेज, किया जा रहा वैक्सीनेशन
जिले में पशु गणना का काम तेजी से हो रहा है. इसके साथ पशुओं जैसे बकरी, गाय सहित अन्य पशुओं का वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है, ताकि पशुओं को किसी भी प्रकार की बीमारी का सामना करना नहीं पड़े. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अंजली कुमारी ने बताया कि जिले में पशु गणना का काम तेजी से किया जा रहा है. साथ ही पशुओं को बीमारी न हो इसके जिले में वैक्सीनेशन का काम भी काम किया जा रहा है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि कुक्कुट प्रक्षेत्र की मुर्गियों पर नजर रखी जा रही है. हर दिन प्रक्षेत्र के अधिकारी रिपोर्ट दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रक्षेत्र से मुर्गियों का सैंपल जाे पटना की टीम के द्वारा ली गयी है, उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

