भागलपुर. आज से सभी सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह 6.30 से 12.30 बजे तक किया जाना है. मालूम हो कि अप्रैल माह में एक से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को पूर्व की कक्षाओं का रिवीजन कराया जाना है. इसको लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा साहिला द्वारा पढ़ाई को लेकर मॉडल टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई कराने का निर्देश जारी किया है. नई समय-सारणी के अनुसार विद्यालय कार्यक्रम इस प्रकार होगा 06:30 बजे से सात बजे तक – लंबी घंटी, बिहार राज्य प्रार्थना, योग/ध्यान, आज का विचार, संविधान की प्रस्तावना, सामान्य ज्ञान प्रश्न, छात्र/शिक्षक अभिव्यक्ति, प्रेरक प्रसंग, समाचार वाचन और राष्ट्रगान. सात से 7.40 बजे तक – गणित विषय का रिवीजन. 7.40 से 8.20 तक – भाषा विषय (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत आदि) का रिवीजन. 8.20 से सुबह नौ बजे तक – विज्ञान/पर्यावरण का रिवीजन. नौ से 9.40 बजे तक – मध्याह्न भोजन का संचालन 9.40 से 10.20 बजे तक – सामाजिक विज्ञान का रिवीजन. 10.20 से 11 बजे तक – गणित विषय का दोबारा अभ्यास. 11 से 11.40 बजे तक भाषा विषय का पुनरावृत्ति. 11.40 से 12.20 बजे तक – खेलकूद एवं बच्चों की रुचि के अनुसार गतिविधियां. 12.20 से 12.30 बजे तक प्रधानाध्यापक द्वारा दिन की समीक्षा एवं अगले दिन की योजना. शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह विद्यालयों में इस मॉडल टाइम टेबल को सुनिश्चित कराएं, ताकि छात्रों को गर्मी में परेशानी न हो और पढ़ाई भी व्यवस्थित ढंग से जारी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है