27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बजट बैठक से पूर्व सामान्य बोर्ड की बैठक कराने की मांग

गर पंचायत कहलगांव के कई वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी व अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप 28 मार्च को प्रस्तावित बजट बैठक से पूर्व सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है

Audio Book

ऑडियो सुनें

नगर पंचायत कहलगांव के कई वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी व अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप 28 मार्च को प्रस्तावित बजट बैठक से पूर्व सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है. पार्षदों का आरोप है कि लगभग दो महीने से सामान्य बोर्ड की बैठक नहीं बुलायी गयी, जिससे बोर्ड की अनदेखी हो रही है. वार्ड पार्षदों ने ज्ञापन में कहा है कि सशक्त स्थाई समिति के माध्यम से निर्णय लिए जा रहे हैं, लेकिन इन फैसलों को बोर्ड की बैठक में पेश नहीं किया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है. पार्षदों ने मांग की है कि बजट बैठक से पूर्व सामान्य बोर्ड की बैठक बुलायी जाए, ताकि सशक्त स्थायी समिति के निर्णयों पर चर्चा हो सके और उन्हें बोर्ड की मंजूरी मिल सके. पार्षदों ने स्पष्ट किया कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वह इस प्रक्रिया का विरोध करेंगे और इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे. ज्ञापन पर कई वार्ड पार्षदों के हस्ताक्षर हैं, जिनमें अरविंद कुमार सिंह (वार्ड-13), मो आजाद (वार्ड-तीन), अंगूरी बेगम (वार्ड-एक), सोनम कुमारी (वार्ड-14), मो आरिफ (वार्ड-दो),मणिकांत मंडल (वार्ड-चार), अक्षय कुमार सिंह (वार्ड-12), सनोज कुमार चौधरी (वार्ड-15), श्वेता गुप्ता (वार्ड-सात), किरण लता चौधरी (वार्ड-पांच), एकता देवी जायसवाल (वार्ड-नो) और अजय कुमार (वार्ड-आठ) शामिल हैं. ज्ञापन सौंपने से पूर्व नाराज पार्षदों ने नप सभागार में बैठक की. पार्षदों ने डीएम भागलपुर को भी इस मुद्दे से अवगत कराने के लिए ज्ञापन की प्रतिलिपि भेजी है. जब इस सिलसिले में कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि सामान्य बोर्ड की बैठक पिछले दो माह से नहीं हुई है. पार्षदों की मांग मान ली गयी है. बजट की बैठक के साथ ही सामान्य बोर्ड की बैठक होगी. सशक्त स्थाई समिति के माध्यम से लिये निर्णय को बोर्ड की बैठक में पेश किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel