महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद व सीपीआई की ओर से संयुक्त रूप से सुलतानगंज में रविवार व शाहकुंड़ में सोमवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन होगा. आयोजन महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शांति सद्भाव व हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल इफ्तार पार्टी बनेगी. शाहकुंड प्रखंड के जामिया हुसैनिया मदरसा में 24 मार्च व सुलतानगंज के दिलगौरी में 23 को कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक हुई है. इफ्तार पार्टी में लगभग 10 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. काफी संख्या में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग भाग लेंगे. लोकप्रिय कोचिंग संचालक खान सर भी विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. आयोजन की व्यापकता को देखते हुए हर स्तर पर तैयारी की समीक्षा की गयी. दावत-ए-इफ्तार में कई सांसद व विधायक के शामिल होने की सहमति है. मौके पर मो मेराज, मो मंजूर,कैलाश यादव, रंजन कुमार, सिकंदर पासवान, साधो यादव, भरत सिंह, कमरुज्जमा,मुर्तजा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. 23 और 24 मार्च को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ललन ने बताया कि नेता विधायक दल डॉ मदनमोहन झा, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद व हरियाणा रेवाड़ी विस के पूर्व विधायक चिरंजीव राव, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार, गुलाम जिलानी वारसी व गजानंद शाही के अलावा प्रदेश प्रवक्ता आजमी बारी, केशर खान, मगध विवि के पूर्व कुलपति रामायण प्रसाद यादव, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सर्वत जहां फातिमा सहित महागठबंधन घटक दलों के नेता भाग लेंगे.
जलजमाव बना परेशानी का सबब
सुलतानगंज एनएच निर्माण को खोदे गये गड्ढे स्थानीय लोगों सहित आम राहगीरों के लिए खतरनाक बन गया है. अपर रोड, थाना रोड, ब्लॉक रोड में नाला निर्माण के लिए लगभग तीन-तीन फीट जगह छोड़ा गया है. कई जगह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त व जल निकासी का ठोस व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव से मच्छर अधिक हो गये है. पानी से बदबू आना शुरू हो गया है. कई लोग बांस की चचरी बना कर आवागमन कर रहे हैं. सड़क निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मानव कुमार चौधरी ने बताया कि जल्द ही नाला का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

