20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news गैस रिसाव से सिलिंडर विस्फोट, एक बच्चे की मौत

नप क्षेत्र के वार्ड 14 दिलगौरी में बुधवार दोपहर एक घर में आग लगने से गैस सिलिंडर विस्फोट कर गया, जिससे एक बच्चे की मौत हो गयी.

सुलतानगंज नप क्षेत्र के वार्ड 14 दिलगौरी में बुधवार दोपहर एक घर में आग लगने से गैस सिलिंडर विस्फोट कर गया, जिससे एक बच्चे की मौत हो गयी. दूसरा एक बच्चा जख्मी हो गया. मृत बालक शाहाबाद के मिथिलेश साह का पुत्र अंकित कुमार (4) है. अचानक लगी आग देखते ही देखते हवा के तेज झोंका से विकराल रूप ले ली. घर के तीन कमरे में आग फैल गयी. पंकज कुमार के घर में रखा गैस सिलिंडर फट गया. देखते ही देखते एक के बाद तीन सिलिंडर व घर में रखी बाइक की टंकी ब्लास्ट हो गयी. सूचना पर सुलतानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल दलबल के साथ छोटे अग्निशमन वाहन लेकर मौके पर पहुंचे. जिला से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तबतक आग से काफी नुकसान हो गया. मकान में थे तीन किरायेदार, गैस रिसाव से आग हुई भयावह स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान खगड़िया जिला अगुवानी के सुभाष यादव का है. किराया पर लगाया था. तीन किरायेदार मिरहट्टी के पंकज कुमार साह, कुरसेला, पोठिया के अमित कुमार, मिरहट्टी के स्व राजेंद्र साह की पत्नी वीणा देवी रहती थी. 10 वर्षों से सभी किराये के मकान में रह रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि किरायेदार पंकज कुमार की पत्नी स्वीटी कुमारी अपने कमरे में खाना बना रही थी. अचानक गैस का रिसाव होने से आग लग गयी. कुछ ही देर में आग पूरी बिल्डिंग में फैल गयी. बच्चा कमरे में सोया था, जो आग से झुलस कर उसकी मौत हो गयी. परिवार में कोहराम मच गया. सभी किरायेदार दिलगौरी बाजार में दुकान चलाते थे. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल व स्थानीय लोगों ने मकान में रह रहे कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिसमें थानाध्यक्ष को गंभीर चोट आयी. फिलहाल पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel