– शहर में बनाये गये हैं छह सेंटर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी परीक्षकों को जारी किया निर्देश
संवाददाता, भागलपुर
इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की कापियों का मूल्यांकन 27 फरवरी से किया जाएगा, जबकि मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन एक मार्च से होगा. इंटर परीक्षा की काॅपियों की जांच के लिए कुल छह केंद्र बनाये गये हैं. इनमें नवस्थापित जिला स्कूल, जिला स्कूल, श्याम सुंदर विद्या निकेतन, एसएस बालिका नाथनगर, झुनझुनवाला उच्च विद्यालय में उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों पर परीक्षकों और एमपीपी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सभी परीक्षकों और एमपीपी का कार्य करने वाले शिक्षकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किया गया है.मालूम हो कि इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन आठ मार्च तक किया जाएगा. इधर, मैट्रिक की कॉपी जांच के लिए भी छह केंद्र बनाये गये हैं. इनमें मोक्षदा बालिका विद्यालय, राजकीय बालिका इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय, मारवाड़ी पाठशाला, एसएम बालिका उच्च विद्यालय मीरजान हाट, एसएम बालक उच्च विद्यालय मीरजान हाट में कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा. सभी केंद्रों पर केंद्र प्रधान, परीक्षक और एमपीपी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. मालूम हो कि कॉपियों के रख-रखाव के लिए अनुमंडल स्तर पर वज्र गृह की स्थापना की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है