गोराडीह प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों रसोई गैस उपभोक्ता भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. क्षेत्र के चंद्रप्रभा गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं को निर्धारित दर पर गैस सिलिंडर उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है. ग्राहकों का कहना है कि एजेंसी कर्मी कहते हैं कि गैस उपलब्ध नहीं है, जबकि जरूरतमंद उपभोक्ताओं को कालाबाजारी से ऊंचे दामों पर सिलिंडर खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है. एजेंसी की ओर से अधिकतर सिलिंडर सीएससी संचालकों के माध्यम से बेचे जा रहे हैं, जो मनमाने दाम पर गैस उपलब्ध कराते हैं. गैस एजेंसी के कर्मचारी अरविंद कुमार ने बताया कि यहां जितनी गैस की खपत है, उसका 20 प्रतिशत भी कंपनी की ओर से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. उपभोक्ताओं को सही समय पर गैस नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि सीएससी संचालक कुछ अधिक पैसे ग्राहकों से लेता है क्योंकि उनको परिवहन और अन्य खर्च को जोड़ कर कुछ अधिक मूल्य लेना पड़ता है. उपभोक्ता रोहित कुमार, दिलीप साह और राजीव ठाकुर ने बताया कि एजेंसी कभी भी एक हजार रुपये से कम कीमत पर सिलिंडर नहीं देती. गैस कनेक्शन का कार्ड लेने के लिए 150 से 200 रुपये वसूला जाता है. भुगतान न करने पर कार्ड नहीं दिया जाता. ग्रामीणों ने प्रशासन से गैस एजेंसी की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके.
धूमधाम से मना करवाचौथ का व्रत
पीरपैंती अलग-अलग हिस्सों में करवाचौथ का व्रत श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया. महिलाओं ने निर्जला व्रत रख कर पति की दीर्घायु और वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बना रहे इसकी कामना की. माना जाता है कि इस दिन चंद्र दर्शन पति-पत्नी दोनों के जीवन में सुख समृद्धि और प्रेम को बढ़ाता है. पंडित ब्रह्मदत्त त्रिपाठी ने बताया कि आज के दिन चंद्र दर्शन का विशेष महत्व है. महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को सोलह शृंगार कर माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश और कार्तिकेय की पूजा करतीं हैं.करवा चौथ : पति की लंबी आयु के लिए रखा निर्जला व्रत
सुहागिन महिलाओं का पवित्र पर्व करवा चौथ शुक्रवार को श्रद्धा च उत्साह के साथ मनाया गया. सुबह से ही महिलाओं ने व्रत व पूजा की तैयारी में दिन बिताया. बाजार में मेहंदी, सोलह शृंगार, साड़ी, ब्यूटी पार्लर और पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर दिनभर रौनक बनी रही. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सजी अस्थायी दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही. सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु, सुख और समृद्धि की कामना कर निर्जला व्रत रखा. शाम को चांद के दर्शन के बाद पारंपरिक रीति से पूजा-अर्चना कर व्रत खोला. करवा चौथ पर महिलाओं ने सोलह शृंगार कर पारंपरिक परिधान धारण किये. कई जगहों पर सामूहिक पूजा का आयोजन हुआ, जहां महिलाओं ने एक साथ आरती उतारी और करवा चौथ की कथा सुनी. पूरे दिन बाजार में चहल-पहल रही और शाम होते ही सड़कों पर पूजा की थाल लिए महिलाएं चांद के इंतजार में नजर आयी. पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का माहौल रहा. विशेष तिथि पर बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. कई कांवरिया बाबाधाम रवाना हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

