बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा की ओर से वाटर वर्क्स परिसर स्थित स्मारक परिसर में हुआ युवा दिवस समारोह, समिति के पदाधिकारियों ने उठायी मांग
स्वामी विवेकानंद स्मारक परिसर में स्थायी मंच का निर्माण करा कर नगर विधायक रोहित पांडेय भागलपुर की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम करें. उक्त मांग बिहार बंगाली समिति के संरक्षक तापस घोष ने सोमवार को युवा दिवस पर सोमवार को वाटर वर्क्स स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक परिसर में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में नगर विधायक रोहित पांडेय के समक्ष उठायी. इस पर उन्होंने अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया.
इससे पहले अतिथियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की. उद्घाटन सत्र में नगर विधायक रोहित पांडेय, वरीय चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ सूरज आनंद, डॉ लीसा राय, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, डॉ मृणाल शेखर, डॉ अरुण गोस्वामी, डॉ संतोष भौमिक आदि शामिल हुए. अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष तरुण घोष, सचिव असीम पाल, कोषाध्यक्ष अशोक सरकार, कमेटी के सेंट्रल सदस्य तापस घोष ने किया. अतिथियों ने कहा कि अंग की पावन धरती पर विवेकानंद को याद करना अंग के आम जनमानस के अंदर युवा शक्ति का जीता जागता उदाहरण प्रतीत होता है. सभी वर्गों के लिए समानता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, महिलाओं के लिए अधिकार, वंचित शोषित युवा पीढ़ियाें के लिए अधिकार एक नयी क्रांति के संदेश का परिचायक है. इसी क्रम में बच्चों ने नृत्य व आरएन सिंह, त्रिलोक प्रियदर्शी, संगीता दास, संजीव दुबे, सुमिता दास, मयूरी घोष गीत प्रस्तुत कर स्वामी जी के संदेश को प्रदर्शित किया. जय पाल, मुस्कान, स्नेहा, निखिल पांडे ,देस्मिता पाल, शिवान्या पांडे, मेघा मालाकार ने भी अपनी प्रस्तुति दी. इस मौके पर दीपक कुमार रंग, शांतनु गांगुली, कालीबाड़ी महासचिव विलास बागची, मिंटू कलाकार, गोविंद अग्रवाल, ओमलान डे, नंदकिशोर पंडित, शालिनी झा, इंजीनियर रवि कुमार, टाइगर खान, सिम्मी झा, लीना दत्ता, सविता राजवंशी, काकुली बनर्जी, अजय पाल, हरे राम राजवंशी, भगवान राजवंशी, सुब्रतो मालाकार, अनीता सिंह, सत्येन भास्कर, दीपक मंडल, रवि कुमार सिंह, निर्मल कुमार हरेंद्र कुमार, प्रणव भारद्वाज आदि उपस्थित थे.
राष्ट्रीय युवा दिवस पर कला केंद्र में हुआ संवाद का आयोजन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
परिधि की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद जयंती पर कला केंद्र भागलपुर और नवादा नवगछिया में पुष्पांजलि सभा एवं संवाद का आयोजन किया गया. अध्यक्षता टीएमबीयू के पूर्व डीएसडब्लू डॉ योगेंद्र ने की. उन्होंने कहा कि विवेकानंद को समझने का अर्थ होता है भारत को समझना. कार्यक्रम का संयोजन कला केंद्र के प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर मृदुला सिंह, सच्चिदानंद किरण, राहुल, डाॅ अलका, उज्जवल कुमार घोष, स्वाति चौधरी, अभिजीत, कृषिका गुप्ता, जयप्रकाश कुमार, मो बाकिर, परमानंद यादव, स्मिता कुमारी, अदिति गौरव, जयंत जलद, सच्चिदानंद किरण, सौरभ कुमार, रोहित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
भाषा क्रिस्टीर मिलन मेला ने किया पुष्पांजलि कार्यक्रम
क्रिस्टीर मिलन मेला एवं बिहार बंगाली समिति बरारी शाखा के संयुक्त तत्वापधान में सैंडिस कंपाउंड के पूर्वी छोर पर चिल्ड्रेन पार्क के समीप स्थित स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का संचालन संयोजक तापस घोष ने किया. इस दौरान बच्चों के बीच मिठाई बांटी गयी.
स्वाभिमान ने शुरू किया जयंती पखवाड़ा
सामाजिक संस्था स्वाभिमान की ओर से शिक्षण संस्थान मंगरोजा में विवेकानंद की जयंती पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. उद्घाटन चंद्रदेव सिंह ने किया. चंद्रदेव सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन मानव मूल्यों का प्रतीक है. इस मौके पर रंजन कुमार राय, प्रेम कुमार सिंह, नवल किशोर, राजीव रंजन, गोपाल प्रसाद और अजय शंकर उपस्थित थे. संचालन प्रेम कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है