वरीय संवाददाता, भागलपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बिहार में 75 प्रखंडों में शिक्षा न्याय संवाद का आयोजन हो रहा है. इस कड़ी में गुरुवार 15 मई को संवाद का आयोजन सन्हौला में होगा. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया शामिल होंगे. यह जानकारी बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बिहार कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इं परवेज जमाल ने दी. पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा, रोजगार व युवाओं के पलायन का मुद्दा देश व बिहार से गौण हो गया है. युवा रोजगार को तरस रहे हैं. इन मुद्दों को ध्यान में रखकर संवाद होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के अलावा नौकरी में हर वर्ग भागीदारी को लेकर भी संवाद का मुद्दा रहेगा. जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने कहा कि बिहार के युवाओं के हक में कांग्रेस समेत एनएसयूआइ व युवा कांग्रेस अभियान में शामिल हैं. प्रेस कांफ्रेंस में जिला महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष चांदनी कुमारी, भागलपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित साह समेत कांग्रेस नेता संजय राणा, अमित आनंद, अमन मिनाटी, आसिफ समेत अन्य लोग थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है