भारतीय विश्वकर्मा महासंघ, भागलपुर इकाई की गुरुवार को मुंदीचक स्थित स्वर्णकार भवन में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संयोजक विशाल आनंद ने की. बैठक में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जवाहरलाल के दुर्व्यवहार किये जाने पर चर्चा की गयी. सभी का एक ही मत था कि छात्रों की मांग चाहे जायज हो या नाजायज बैठ कर बात होनी चाहिए. न कि कुलपति जैसे उच्च पद पर आसीन व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करके. यह बहुत ही निंदनीय है. यह किसी भी समाज के लिए असहनीय है. अन्याय के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में पार्षद अमित कुमार टिंकल, राजेश पंडित, प्रो उमाशंकर शर्मा, संजीव पोद्दार, रूपेश कुमार, रंजीत शर्मा, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
माकपा की बैठक में केंद्रीय बजट का हुआ विरोध
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी जिला कमेटी की ओर से गुरुवार को दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ हुआ. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार ने की और कहा कि केंद्रीय बजट कॉरपोरेट परस्त व जनविरोधी है. आम रेल यात्रियों के लिए किसी तरह की सुविधा बढ़ाने की चर्चा नहीं की गयी. एक स्वर में बजट का विरोध किया. जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने राजनैतिक व सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस मौके पर विनोद मंडल, उपेंद्र यादव, पटवारी किस्कू, मनोहर मंडल, बाल्मिकी दास, अरुण मंडल, श्रीधर तांती, गणेश दास, डोमन मंडल, चंद्रगुप्त आजाद उपस्थित थे. बैठक का समापन उपेंद्र साह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा से हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है