खरीक नागरटोला गांव के रामविलास शर्मा का पुत्र श्रवण कुमार(25) को अपराधियों ने 10 अगस्त की सुबह अगवा कर लिया जब वह घर से कुछ काम से बाहर निकला था. युवक की सकुशल बरामदगी को लेकर पिता ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन कहा है कि मेरा बेटा 10 अगस्त की सुबह करीब सात बजे घर से बाहर निकला था. काफी देर बाद जब घर नहीं आया, तो मैं व मेरा परिवार बेटे को ढूंढना शुरू किया. पता चला कि गांव के ही भूषण साह व योगेन्द्र शर्मा एक बाइक पर मेरे बेटे को अगवा कर महादेवपुर घाट के तरफ लेकर जाते लोगों ने देखा.पिता ने भूषण साह और योगेन्द्र साह से बेटे के बारे में पूछा तो दोनों ने बताया कि वह रास्ते में ही उतर गया था. उसके बाद कहां गया हम को कुछ पता नहीं है. युवक को अगवा करने में गांव के इन दोनों युवकों की भूमिका संदिग्ध लग रही है. परिजनों को आशंका है कि गांव के संदिग्ध युवकों ने थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधिक गिरोह से सांठगांठ कर युवक की हत्या कर शव गायब कर दिया है. पिता को आशंका है कि दोनों ने साजिश के तहत मेरे बेटे के साथ अनहोनी घटना को अंजाम दिया है. मेरे बेटे का मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.
एचआरएमएस गड़बड़ी से छह माह से वेतन भुगतान अटका,आर्थिक संकट में शिक्षक
जनवरी से जून तक एचआरएमएस (मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली) में प्रविष्टि नहीं होने से एक शिक्षक का वेतन अब तक जारी नहीं हो सका है. मंगलवार को बीआरसी परिसर में मवि कोलगामा के शिक्षक शशिकांत मंडल ने बताया कि प्रथम सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह एक जनवरी से विशिष्ट शिक्षक के रूप में विद्यालय में कार्यरत हैं. शशिकांत मंडल का कहना है कि एचआरएमएस नहीं होने से उनका वेतन छह माह से लंबित है. उन्होंने बीइओ से लेकर डीइओ तक आवेदन दिया, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हो सका है. वेतन नहीं मिलने से उनके परिवार को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अविलंब वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की गुहार लगायी है, ताकि परिवार की परेशानियां दूर हो सकें.वार्ड 20 में शुरू हुआ सामुदायिक किचन, 200 परिवारों को राहत
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 में बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित परिवारों के लिए सामुदायिक किचन शुरू कर दिया गया है. पार्षद राधा देवी ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद आदर्श नगर को छोड़ कर सभी मोहल्ले जलमग्न हो गये हैं. पार्षद प्रतिनिधि सुभाष पोद्दार ने कहा कि गंगापुर और मुस्लिम टोला की स्थिति सबसे भयावह है, जबकि पटेल नगर का एक बड़ा हिस्सा पानी में डूबा है. लगभग 200 परिवार बेहद कठिन परिस्थितियों में हैं. राहत शिविर की मांग पार्षद राधा देवी ने उठायी थी, जिसके बाद नगर सभापति राजकुमार गुड्डू के अनुमोदन पर सीओ ने मंगलवार से सामुदायिक किचन की व्यवस्था शुरू करायी. पार्षद ने बताया कि किचन शुरू होने के बाद प्रभावित लोगों को भोजन की सुविधा मिलने लगी है और राहत महसूस हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

