सुलतानगंज. प्रखंड मुख्यालय के समीप बने कंपोस्ट पिट में कचरे से खाद का निर्माण नहीं हो रहा है. कई सामान अनुपयोगी पड़े है. कंपोस्ट पिट निर्माण में लगभग छह लाख 48 हजार रुपये खर्च हुआ है. लाखों की मशीन क्रय की गयी है, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं होने से स्थिति दयनीय बन गयी है. सोमवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और पार्षद ने निरीक्षण किया, तो मामला उजागर हुआ. मुख्य पार्षद ने बताया कि कंपोस्ट पिट निर्माण के बाद रिसोर्स का काम नहीं हो रहा है. दो सुरक्षा प्रहरी का भुगतान नगर परिषद कार्यालय से किया जा रहा है. कंपोस्ट पिट में कचरे से रिसाइक्लिंग नहीं होने से मशीन अनुपयोगी बन चुकी है. क्रय किया गया 17 चलंत शौचालय, छह पानी टैंकर, 45 लोहा का बड़ा डस्टबिन, सिंटेक्स डस्टबिन, हाथ ठेला, ई रिक्शा जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाया गया. कई सामान नगर परिषद के उपयोग में लाया जा सकता है, इसके लिए मुख्य पार्षद ने निर्देश दिया है.
स्वच्छता अधिकारी व सिटी मैनेजर के साथ बैठक
मुख्य पार्षद ने बताया कि कई जगह रोड पर कचरा फेंका जा रहा है. बड़ा डस्टबिन लगाने की जरूरत है. अनुपयोगी सामान में सेक्शन मशीन, चलंत शौचालय का मोटर, टायर को सुरक्षित भंडारण को लेकर निर्देशित किया गया है, ताकि उसका उपयोग किया जा सके और उसका व्यय नगर परिषद को नहीं करना पड़े. सिटी मैनेजर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी और नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश मुख्य पार्षद ने दिया. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से व्यय की गयी राशि का दुरुपयोग किसी हाल में नहीं हो. जनता की सुविधा को लेकर काम करें. कचरा प्रबंधन को लेकर सरकार के गाइडलाइन का पालन हर हाल में हो. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हर हाल में सुधार जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है