भागलपुर
टीएमबीयू में आयोग से नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों के अनुभव व दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच को लेकर कमेटी हरकत में आ गयी है. मामले को लेकर प्रभात खबर में शुक्रवार को दो बार बनी कमेटी, तीन बार बैठक, जांच वहीं की वहीं की हेडिंग से खबर प्रकाशित हुई थी. बताया जा रहा है कि मामले को लेकर जांच कमेटी ने शुक्रवार को ही बैठक की. सूत्रों के अनुसार कमेटी ने नियुक्त शिक्षकों को मिले दिव्यांगता व अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियों को पत्र लिखा है. उनसे शिक्षक से संबंधित सारी जानकारी मांगी गयी है. इसके अलावा उन शिक्षकों से भी प्रथम क्लास के दंडाधिकारी द्वारा शपथ पत्र भी मांगा जा रहा है. उन शिक्षकों को बताना हाेगा कि उनके द्वारा जमा दस्तावेज सही है. कमेटी के सदस्यों के अनुसार मामले को लेकर जांच की प्रक्रिया शीघ्र पूरा कर रिपोर्ट तैयार की जायेगी. इसके बाद विवि प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जायेगी.
बता दें कि शिक्षा विभाग ने राजभवन को पत्र भेजकर आयोग से नियुक्त हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के अनुभव व दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच कराने के लिए आग्रह किया था. इस बाबत राजभवन ने टीएमबीयू सहित सूबे के अन्य विवि को पत्र भेज कर जांच कर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी थी. साथ ही अर्थशास्त्र, भूगोल व फिजिक्स विषय में टीएमबीयू में नियुक्त हुए आठ शिक्षकों का नाम भी भेजा है. उन शिक्षकों का अनुभव प्रमाण व दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

