22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू शीतला कॉलोनी: टेक्स देने वक्त पता चलता है हम नगर निगम में हैं

प्रभात खबर आपके द्वार की टीम रविवार को परबत्ती मोहल्ले के न्यू शीतला कॉलोनी पहुंची. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने यहां की विभिन्न समस्याओं पर खुलकर बातचीत की.

प्रभात खबर आपके द्वार

– लोगों ने कहा, 15 वर्षों में भी नहीं मिली एक भी मूलभूत सुविधा

भागलपुर.

प्रभात खबर आपके द्वार की टीम रविवार को परबत्ती मोहल्ले के न्यू शीतला कॉलोनी पहुंची. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने यहां की विभिन्न समस्याओं पर खुलकर बातचीत की. मोहल्ले के लोगों ने कहा कि यहां की समस्याओं को लेकर उनलोगों ने कई बार जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया लेकिन उनलोगों की समस्याओं का निदान नहीं किया गया. इस तरह की बेरुखी क्यों ? इतनी उपेक्षा क्यों ? इन्हीं सवालों को स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में खुलकर साझा किया.

मोहल्ले में नहीं मिल रही नगरीय सुविधाएं

लोगों ने बताया कि 15 वर्ष पहले से बसावट शुरू हो गयी थी. करीब 52 कट्ठा जमीन पर यह मोहल्ला बसा है. शहर के आसपास के गांवों के लोगों और दूसरे जिले के लोगों ने भी यहां पर बेहतर सुविधा की आशा में जमीन खरीद कर घर बनाया, उम्मीद थी उन्हें सभी प्रकार की नगरीय सुविधाएं मिलेंगी लेकिन 15 वर्ष बाद भी मोहल्ले में किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा नहीं पहुंची. वर्ष 2020 में सड़क निर्माण के लिए 42 लाख की लागत से योजना का शिलान्यास भी किया गया लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया. यहां के लोगों का कहना है कि जब वे लोग टेक्स जमा करते हैं तो पता चलता है कि वे लोग नगर निगम में रह रहे हैं.

1. यहां पर मूल समस्या नाले और सड़क की है. जिसके कारण हमें रोजाना कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

गौतम कुमार.

2. मामूली वर्षा के बाद ही मोहल्ले की स्थिति नारकीय हो जाती है. घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है.

पारन महलदार

3. यहां की समस्या को देख कर लगता है कि नगर निगम इस मोहल्ले को अपना क्षेत्र मानता ही नहीं है. न साफ-सफाई होती है और न ही कचरे का उठाव.

छोटेलाल साह, डिप्टी मेयर के पूर्व प्रत्याशी

4. मैं इस मोहल्ले का सबसे पुराना निवासी हूं. यह मोहल्ला एक थालीनुमा है. इसलिए मामूली वर्षा में भी जलजमाव हो जाता है. आंतरिक सड़कों और नाले के निर्माण से समस्या दूर हो जाएगी.

अनिल कुमार सिंह

5. जलजमाव के कारण अक्सर यहां के लोगों को मलेरिया या डेंगू हो जाती है. इस तरह की बीमारी से पिछले दिनों दो लोगों की मौत भी हो गयी थी.

रामचंद्र साह

6. नलजल के अलावा हमें किसी भी तरह की नगरीय सुविधा नहीं मिल सकी है. निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वे लोग नल जल का बेहतर उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.

मनोज कुमार

7. वर्षा के समय मोहल्ला तालाब बन जाता है. रात के समय में पूरे मोहल्ले में निजी स्तर से रोशनी की व्यवस्था की जाती है. आज तक यहां पर स्ट्रीट लाइट नहीं दिया गया है.

जितेंद्र कुमार

8. यहां की समस्या को लेकर दस से अधिक बार पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया लेकिन समस्याओं का निदान नहीं किया गया.

पंकज कुमार चौधरी

9. अगर जल निकासी के लिए नाला और सड़क का निर्माण कर दिया जाय तो उनलोगों का

मोहल्ला भी मुख्य धारा से जुड़ जाएगा.

चिंता देवी.

10. हमलोग टेक्स देते हैं लेकिन नगर निगम की ओर से सुविधाएं नहीं दी जाती है. ऐसी स्थिति में वे लोग क्या करें समझ से परे है.

अशोक कुमार यादवB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें