घर से काॅलेज एडमीट लेने निकली छात्रा लापता हो गयी. कटिहार जिला कुरसेला थाना क्षेत्र कटरिया की छात्रा 12 नवंबर से लापता है. पीड़ित पिता ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि पुत्री 12 नवंबर को दिन में बीएलएस कॉलेज नवगछिया एडमिट कार्ड लेने और कुछ कपड़े सिलवाने के लिए घर से निकली थी. पिता ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे बेटी की बातचीत मेरे होने वाले दामाद से मोबाइल पर हुई थी. दोनों की नवगछिया में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दामाद कटिहार के लिए रवाना हो गया. पुत्री नवगछिया बाजार चली गयी. लगभग आधे घंटे बाद फिर से दामाद ने पुत्री से मोबाइल पर बात की थी. पिता ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे जब दामाद ने फिर से कॉल किया, तो पुत्री का मोबाइल स्विच ऑफ मिला. देर शाम तक जब पुत्री घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. अंततः परिजनों ने नवगछिया थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि छात्रा की गुमशुदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस टीम संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है. लापता की तलाश में ग्रामीणों से मदद ली जा रही है.
शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण
शादी की नीयत से नाबालिग किशोरी का अपहरण मामले में पिता ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. बताया कि मेरी पुत्री नवगछिया बाजार गयी थी. देर शाम वापस घर नहीं लौटी. पुत्री की खोजबीन करने लगा. इस दौरान पता चला कि तिनटंगा दियारा का अमरजीत कुमार रजक मेरी पुत्री को शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.शराब के नशा में हंगामा कर रहा आरोपित गिरफ्तार
शराब के नशे में हंगामा कर रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. खरीक थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मिरजाफरी (नवटोलिया) स्थित कपड़े की दुकान पर एक व्यक्ति शराब के नशे में मारपीट व हंगामा कर रहा है. खरीक थाना टीम ने उक्त स्थल पर पहुंचकर मिरजाफरी निवासी को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया. पुलिस ने आराेपित की मेडिकल जांच करवायी. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेजने के लिए न्यायालय में उपस्थित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

