22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news पथ परिवहन निगम परिसर में बनेगा सीएनजी स्टेशन, 19 को आयेगी मुख्यालय व आइओसीएल की टीम

भागलपुर पथ परिवहन कार्यालय

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर

भागलपुर पथ परिवहन निगम भागलपुर परिसर में बड़ा सीएनजी स्टेशन बनेगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. पीएमवाइजीएस योजना के तहत मिलने वाले सीएनजी बस के लिए इस स्टेशन का निर्माण होगा. इसके लिए इंडियन ऑयल लिमिटेड व मुख्यालय के बीच इसको लेकर वार्ता हो गयी है. 19 को मुख्यालय की ओर से डेलीगेट के रूप में यात्री प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य व इंडियन ऑयल लिमिटेड लिमिटेड की टीम निगम परिसर का स्थल निरीक्षण करेगी. टीम व मुख्यालय के अधिकारी 20 फरवरी तक स्थल निरीक्षण कर सीएनजी पंप स्टेशन के लिए नक्शा तैयार करेगी. पथ परिवहन निगम परिसर में निगम की ओर से एक बड़ा सीएनजी पंप स्टेशन होगा. यह स्टेशन 60/60 मीटर का बनेगा, जो काफी बड़ा होगा. भागलपुर के अलावा अन्य छह जिले जिसमें औरंगाबाद व छपरा भी है. वहां 30 बाय 30 मीटर का स्टेशन बनना है. स्थल निरीक्षण के बाद मुख्यालय को रिपोर्ट दी जायेगी और मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद इंडियन ऑयल लिमिटेड के द्वारा काम शुरू हो जायेगा.

भागलपुर को मिलेगी पीएमवाइजीएस योजना से 50 सीएनजी बसें

भागलपुर को पीएमवाइजीएस योजना के तहत 50 सीएनजी बसें मिलने वाली है. केंद्र से इस योजना के तहत 300 बसें मिलेंगी, जिसमें 50 भागलपुर को मिलना है. केंद्र व राज्य सरकार की योजना है कि पूरे वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इस योजना को धरातल पर उतारा जायेगा. जल्द ही बस भी बिहार को मिलेगी. बस आने के पहले सीएनजी स्टेशन को खोला जायेगा. सीएनजी स्टेशन को इस तरह बनाया जायेगा कि बसों में एक साथ सीएनजी भरा जा सके.

एक बार सीएनजी भराने पर दो सौ किमी चलेगी बस

एक बार में एक बस में सीएनजी भराने पर दो सौ किलो मीटर बस चलेगी. दो सौ किलोमीटर में पूर्णिया सहित कई जिले आयेंगे. पंप स्टेशन बनने और बस जाने के बाद रूट भी तय किया जायेगा.

– कोट-पीएमवाइजीएस योजना के तहत भागलपुर पथ परिवहन निगम को मिलने वाली 50 सीएनजी बस के लिए निगम परिसर में 60 बाय 60 मीटर का बड़ा सीएनजी स्टेशन बनेगा. 19 फरवरी को मुख्यालय की डेलिगेट के रूप में क्षेत्रीय यात्री प्रबंधक व इंडियन ऑयल लिमिटेड की टीम निगम परिसर का स्थल निरीक्षण करेगी.

पवन कुमार शॉर्डल्य, क्षेत्रीय यात्री प्रबंधक, मुख्यालय पटना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें