जेएलएनएमसीएच क्लिनिकल लैब का संचालन चौबीस घंटे तक होगा. अस्पताल अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने लैब प्रभारी के साथ बैठक कर कहा कि कोई भी मरीज बिना जांच वापस नहीं जाये. लैब का संचालन तीन शिफ्ट में होगा. इसके लिए कर्मी की रोस्टर ड्यूटी बना कर दें. शनिवार को इस लैब में रखी बायोकेमिस्ट्री मशीन का टेढ़ा कर दिया गया था. इस पर भी अधीक्षक सख्त नजर आये. इस मशीन से किडनी, लीवर समेत अन्य जांच की जाती है. मशीन में खराबी आने के बाद दूसरी मशीन से काम किया गया. सुपर स्पेशियलिटी के बंद लिफ्ट को चालू कराने पर चर्चा भागलपुर : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ अजय कुमार ने बुधवार को मायागंज अस्पताल अधीक्षक डाॅ अविलेश कुमार के साथ बैठक की. बैठक में डाॅ अजय कुमार ने अधीक्षक से सुपर स्पेशियलिटी के बंद लिफ्ट को चालू कराने की चर्चा की. इस पर अधीक्षक ने एजेंसी संचालक से कहा कि जल्द से जल्द लिफ्ट को ठीक करें नहीं तो आगे शिकायत की जायेगी. – 8 से 20 सितंबर तक मनाया जायेगा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा भागलपुर : मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत 8 से 20 सितंबर तक जिला भर में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा. जानकारी परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर व एसीएमओ सह डीआईओ धनंजय कुमार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा को लेकर आयोजित जिलास्तरीय समन्वय बैठक में दी. समन्वय बैठक का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से किया गया. इस अवसर पर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक (डीसीएम) भरत सिंह, शिक्षा विभाग और आईसीडीएस के जिलास्तरीय पदाधिकारी, जिला के सभी प्रखंड से आये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआईसी), प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम), फैमिली प्लानिंग कॉर्डिनेटर, पीएसआई इंडिया से प्रोग्राम मैनेजर रितु तिवारी, नवीन राय आदि उपस्थित थे. 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला भर के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंदों पर एक से 19 साल तक के बच्चों को कृमि मुक्ति दवा के रूप में एलबेंडाजोल टैबलेट का सेवन करवाया जायेगा. उन्होंने शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी से स्कूलों में 14 से अधिक उम्र की बच्चियों को लगाये जाने वाले एचपीवी वैक्सीनेशन में पूर्ण सहयोग करने की भी बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

