7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकल फैमिली को 30 व संयुक्त को लगेगा 60 रुपये स्वच्छता शुल्क

मुखिया वंदना रानी की अध्यक्षता में बैठक में कई बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा हुई

नवादा पंचायत गंगटी में स्वच्छता व पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर बैठक हुई. मुखिया वंदना रानी की अध्यक्षता में बैठक में कई बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा हुई. स्वच्छता शुल्क निर्धारण के बाद ससमय शुल्क जमा करने को लेकर निर्देशित किया गया. एकल घर 30 रुपया, जबकि संयुक्त घर के लिए 60 रुपये मासिक शुल्क निर्धारित किया गया है. छोटी दुकान 100, बड़ी दुकान 260, फुटकर दुकान 30, विवाह, धार्मिक अनुष्ठान, पूजा आदि के लिए 500, प्राथमिक विद्यालय 100, मवि 250 रुपये राशि निर्धारित की गयी है. उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज आदि के लिए 500, डीलर जन वितरण प्रणाली 500, आंगनबाड़ी केंद्र 100, पंचायत कार्यालय 250, इंटरनेट कैफे 250,होटल, ढाबा 250 रुपये, बालू सीमेंट, हार्डवेयर दुकान 250 रुपये, जन्मोत्सव आदि कार्यक्रम को लेकर 100 शुल्क निर्धारित किया गया है. स्वच्छता मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत धावा दल के गठन पर विचार किया गया है. जिला से अभिनंदन कुमार ने विस्तार से इस पर प्रकाश डाला. मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार ने बताया कि स्वच्छता शुल्क को लेकर कड़ाई से पालन को लेकर कई निर्णय लिया गया है. पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गयी. अधिक से अधिक लाभुक इस योजना के लाभ से लभान्वित हो, इसको लेकर पंचायत में व्यापक रूप से जागरूक किया जायेगा.

कमरगंज पंचायत में स्वच्छता को लेकर बैठक आयोजित

प्रखंड के कमरगंज पंचायत भवन में सरकार के निर्देश पर मुखिया भरत कुमार ने स्वच्छता कर्मी, जीविका दीदी, पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, डीलर, विकास मित्र, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव व ग्रामीण के साथ संयुक्त बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मुखिया ने बताया कि सरकार के निर्देश पर स्वच्छता को लेकर तय शुल्क का शत प्रतिशत वसूली को लेकर जागरूक करते हुए शुल्क भुगतान को लेकर प्रेरित किये जाने को लेकर निर्देशित किया गया है. स्वच्छता को लेकर गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहण का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें