सुलतानगंज श्रीमती पार्वती देवी मुरारका बालिका इंटर स्तरीय उवि में गुरुवार को नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने नौवीं कक्षा की छात्राओं में उर्दू पुस्तकें वितरित कीं. हाल ही में विद्यालय निरीक्षण के दौरान यह शिकायत सामने आयी थी कि छात्राओं को उर्दू विषय की पुस्तक उपलब्ध नहीं हो पायी है. इस कमी को दूर करने के लिए मुख्य पार्षद ने अपने निजी कोष से पुस्तकें खरीद कर छात्राओं को उपलब्ध करायी. उन्होंने कहा कि किसी भी छात्रा की पढ़ाई सिर्फ़ पुस्तक या स्टेशनरी की कमी से बाधित नहीं होनी चाहिए. पठन-पाठन से संबंधित कोई समस्या हो तो छात्राएं न केवल विद्यालय की एचएम को बताएं बल्कि सीधे उन्हें भी सूचित करें, ताकि त्वरित समाधान किया जा सके. उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि शिक्षा ही भविष्य का सशक्त आधार है और नगर परिषद उनके लिए हर संभव सहयोग करेगा.
छठव्रतियों के लिए बनेगी सीढ़ी : मुख्य पार्षद
सुलतानगंजनगर परिषद के वार्ड एक और 17 का गुरुवार को मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने निरीक्षण किया. उन्होंने वार्डवासियों की मांग पर छठव्रतियों की सुविधा के लिए गंगा तट पर सीढ़ी निर्माण का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि वार्ड एक के विषहरी स्थान गली और पारामाउंट स्कूल गली के आगे गंगा तट पर हर साल छठव्रतियों को परेशानी होती थी. इस बार छठ पर्व से पहले सीढ़ी का निर्माण कराया जायेगा, ताकि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो.उन्होंने जेई को जल्द कार्य शुरू करने का आदेश दिया है. जल जमाव व शहर में सफाई संबंधी शिकायतों पर उन्होंने स्वच्छता पदाधिकारी अमित भगत को नाला उड़ाही का काम तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया.शुक्रवार से नाला सफाई का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. वार्ड 17 में उन्होंने दो स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाई, जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली. उन्होंने कहा कि शहर का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए आमजन के सहयोग की आवश्यकता है .निरीक्षण के दौरान पार्षद नवीन कुमार बन्नी, सुभाष कुमार, विनोद रजक, मो इजराइल, मुकेश कुमार, सन्नी चौधरी, धर्मेंद्र मंडल, दिनेश कुमार, उत्तम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

