15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ के साथ चैती छठ महापर्व संपन्न

जिले में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हुआ

भागलपुर जिले में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हुआ. अब इस वर्ष कार्तिक माह में दोबारा छठ महापर्व का आयोजन होगा. हजारों व्रतियों ने तालाब, जलाशय व गंगा के विभिन्न घाटों पर शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को श्रद्धापूर्वक अर्घ दिया. सभी स्थानों पर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं व प्रशासन ने सहयोग किया. आदमपुर शिवशक्ति मंदिर के समीप स्थित सचिन राज, कंचन शर्मा, सतीश कुमार, रंभा देवी, अंजू सिन्हा, शीला देवी व उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने अपने आवास के छत पर खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ दिया. तिलकामांझी हटिया रोड की नीतू रानी व उनके परिवार बरारी सीढ़ी घाट जाकर अर्घ दिया. शहर के विभिन्न गंगा घाट बरारी सीढ़ी घाट, पिपली धाम घाट आदि पर कुछ परिवारों ने अर्घ दिया. हसनगंज, भीखनपुर आदि स्थानों से भी कई परिवारों ने अपने नजदीकी गंगा तटों पर जाकर पूजा-पाठ की. छठ गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय गुरुवार को दिनभर और शुक्रवार को पारण समाप्त होने तक छठ गीत बजते रहे. खासकर दिवंगत मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा व देवी के गीतों की गूंज हरेक गलियों व चौराहों पर सुनाई दे रही थी. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel