तिलकामांझी स्थित सुर्खीकल की रहने वाली अवनिशा राज के गले से शनिवार देर शाम बाइकसवार अपराधियों ने चेन झपट ली. उन्होंने घटना से उबरने के बाद कोतवाली थाना में आवेदन देकर अज्ञात दो बाइकसवारों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. युवती ने बताया कि शनिवार को वह अपनी स्कूटी से अपने घर से निकल दोस्त को लेने के लिए स्टेशन आ रही थी. तभी एक काले रंग की बाइक पर सवार दो युवकों को उसने पीछा करते हुए देखा. स्टेशन चौक पर गोलंबर के पास रुककर उसने अपनी दोस्त को कॉल करने के लिए फोन निकाला. इसी दौरान बाइकसवार दोनों युवकों ने उसके गले से सोने का चेन झपट लिया और दवा पट्टी की तरफ हाेते हुए तातारपुर की ओर फरार हो गये. आश्रम में दुष्कर्म मामले में देर से कराया बयान, कोर्ट ने लिया संज्ञान पीरपैंती में घोघा निवासी युवती के साथ महंत के सेवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने के मामले में महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के पांच दिनों बाद पीड़िता को लेकर कोर्ट पहुंची. जहां उसे 164 का बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया, पर कोर्ट ने देर से 164 का बयान कराने के मामले पर संज्ञान लिया और पीड़िता से इसकी वजह जानी. जिस पर पीड़िता ने बताया कि पहले केस दर्ज कराने के लिए और फिर केस दर्ज कराने के बाद वह लगातार अपने गांव से आकर महिला थाना का चक्कर लगा रही है. जिस पर कोर्ट ने थानाध्यक्ष को फटकार भी लगायी. उक्त बातों की जानकारी पीड़िता द्वारा दी गयी. बहला फुसला कर युवती का अपहरण करने का आरोप मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल में रहने वाले गोपालपुर निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी का अपहरण किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने सोनू राठौर नामक युवक पर उनकी 23 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाया है. आवेदन के आधार पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

