टीएमबीयू में अयोजित पार्ट टू की परीक्षा में फर्जी छात्र व नकल करने के आरोप में परीक्षार्थियों को सेंटर से निष्कासित किया जा रहा है. फर्जी छात्र मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. इसके बाद भी फर्जी छात्र व नकल करने का मामला रुक नहीं रहा है. सोमवार को टीएनबी लॉ कॉलेज सेंटर से प्रथम पाली में दो फर्जी छात्रों के कॉपी व एडमिट कार्ड छोड़ कर फरार होने का मामला सामने आया है. केंद्राधीक्षक डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रथम पाली में इतिहास की परीक्षा थी. परीक्षा कुछ देर से शुरू हुई थी. तभी वीक्षकों द्वारा संबंधित कमरा में परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड से फोटो मिलान किया जा रहा था. इसी दौरान दो छात्र कॉपी व एडमिट कार्ड छोड़ कर भाग गये. दोनों छात्र मारवाड़ी कॉलेज के थे. इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं. टीएनबी कॉलेज सेंटर से सात परीक्षार्थी एक्सपेल्ड दूसरी तरफ टीएनबी कॉलेज केंद्र से नकल करने के आरोप में कुल सात छात्रों को निष्कासित किया गया है. केंद्राधीक्षक प्रो एसएन पांडे ने कहा कि प्रथम पाली में दो व दूसरी पाली में पांच छात्रों को चिट के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया था. परीक्षा नियमानुसार उन सभी छात्रों को निष्कासित किया गया है. सभी छात्र बीएन कॉलेज व बीएलएस कॉलेज के थे. उधर, विवि के एग्जाम कंट्रोलर डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि कुछ सेंटर को छोड़ अन्य सेंटर पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है