बीएयू सबौर में मंगलवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ डीआर सिंह ने की. विवि को हाल ही में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा प्रतिष्ठित ए ग्रेड प्रदान किया गया है. यह उपलब्धि विवि को राज्य और देश के अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थानों की सूची में सम्मिलित कर दिया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि को उत्कृष्ट अवसर दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में विवि की डीएसडब्ल्यू एवं सहसंयोजिका डॉक्टर श्वेता ने माननीय कुलपति महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट किया और आइक्यूएसी टीम द्वारा उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. माननीय कुलपति ने कहा कि यह उपलब्धि बीएयू परिवार के प्रत्येक सदस्य की कड़ी मेहनत समर्पण और टीम भावनाओं का परिणाम है. मैं महामहिम राज्यपाल एवं विवि के कुलाधिपति डॉ आरिफ मोहम्मद खान और माननीय कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा के निरंतर सहयोग के लिए आभार प्रकट करता हूं. हमारा लक्ष्य पहले ही प्रयास में नैक द्वारा ए ग्रेड प्राप्त करना था और हम सभी सफल हुए यह उपलब्धि राज्य के विवि में सर्वोच्च स्थान पर स्थापित करती है. यह सिद्ध करती है कि बिहार अब कृषि शिक्षा में अग्रणी बन रहा है. 95 प्रतिशत स्कोर के साथ हम अब पीएम उषा जैसे राष्ट्रीय योजनाओं के लिये पात्र हो गये हैं. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक दल उमंग द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने उत्साह और उल्लास का संचार किया. यह उपलब्धि न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एक मानक स्थापित करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है