Case against three including Sonu and Sunil
भगलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पूर्व पार्षद सदानंद मोदी पर फायरिंग मामले में मोजाहिदपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में दिये आवेदन के आधार पर पुलिस ने सिकंदरपुर निवासी सुनील बिहारी, उसके बेटे सोनू बिहारी सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. मामले में केस दर्ज किये जाने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद देर रात ही मोजाहिदपुर पुलिस ने सुनील बिहारी के घर पर छापेमारी की. पर दोनों पिता-पुत्र घर से फरार थे. इधर, पुलिस ने फरार आरोपितों का पता लगाने और दबिश बनाने के लिए सोनू बिहारी की मां सहित कुछ अन्य लोगों को थाना बुलाकर घंटों तक पूछताछ भी की. इधर, पुलिस ने अज्ञात आरोपितों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला है. मामले में आपसी रंजिश के अलावा पुलिस लव कनेक्शन के बिंदु पर भी जांच कर रही है.
बता दें कि हत्या करने के उद्देश्य से घात लगाए अपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षद सदानंद मोदी को निशाना बनाया था. घटना उस वक्त हुई जब पूर्व पार्षद अपने एक करीबी का बरारी शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर वापस अपने घर लौट रहे थे. उनके घर के बाहर तीन राउंड फायरिंग हुई. जिसमें वह बाल बाल बच गये. मामले में पुलिस की ओर से खंगाले गये सीसीटीवी फुटेज में हवाई फायरिंग किये जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि, इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखे भी बरामद किये हैं. मामले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सदानंद मोदी ने उल्लेख किया है कि सोनू बिहारी सिकंदरपुर पानी टंकी के पास इलाके के कुछ असामाजिक तत्वों के साथ नशा करता था और जुआ खेलता था. जिसका वह कई दिनों से विरोध कर रहे थे. इसी बात को लेकर शनिवार रात जब वह घर लौट रहे थे तब सोनू बिहारी वहां अपने सहयोगियों के साथ नशा कर रहा था. जिसे मना करने पर उसने अपने पिता को भी बुला लिया और विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान सोनू ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर तीन फायरिंग कर दी. जिसमें वह बाल बाल बच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है