बिहार विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सन्हौला प्रखंड परिसर से बीडीओ कन्हैया कुमार की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला गया. प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सहित कई कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बीडीओ ने बताया कि इस कार्यक्रम से खास कर युवा ओर महिला मतदाताओं पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. आम मतदाताओं व तमाम लोगों से अपील की गयी कि चुनाव में बढ़-चढ़ कर अपने हक व अधिकार का प्रयोग कर मतदान करें. जागरूकता अभियान में बीडीओ, सीओ, प्रखंड नाजिर ब्रजेश कुमार, प्रधान लिपिक निर्मल कुमार निराला, शिक्षक प्रकाश शर्मा सहित प्रखंड व अंचल के कई कर्मी मौजूद थे.
गोराडीह में मतदाता जागरूकता रैली व कैंडल मार्च निकाला
गोराडीह प्रखंड के गरहौतिया में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली व कैंडल मार्च निकाला गया. कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ प्रभात केसरी ने किया. सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया. बीडीओ ने लोगों को शपथ दिलायी कि चुनाव में कम से कम 90 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि डीएम भागलपुर का लक्ष्य 85 प्रतिशत मतदान का है, किंतु गोराडीह प्रखंड ने 90 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसे हर हाल में पूरा करना है.मतदाता जागरूकता को लेकर कैंडल मार्च
पीरपैंती प्रखंड संसाधन केंद्र से शेरमारी चौक तक बीडीओ अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोटिंग करें. जितना ज्यादा वोटिंग प्रतिशत होगा उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा. इस मार्च के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाया गया.मिरहट्टी पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली
विस चुनाव में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को मिरहट्टी पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व सीडीपीओ किरण कुमारी ने किया. रैली में महिला पर्यवेक्षिका, बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रखंड अध्यक्ष उषा कुमारी, पंचायत की सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं. रैली पंचायत सरकार भवन से प्रारंभ होकर पंचायत के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर घर-घर जाकर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.इस अवसर पर मेहंदी कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता और मतदाता शपथ ग्रहण जैसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रखंड अध्यक्ष उषा कुमारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक कर अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करना है. सीडीपीओ किरण कुमारी ने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का सबसे बड़ा कर्तव्य है. कृष्णानंद सूर्यमल इंटर विद्यालय सुलतानगंज में भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता हुई. छात्राओं ने रंगोली से वोट है हमारी ताकत, पहले मतदान, फिर जलपान जैसे संदेशों को कलात्मक रूप में प्रस्तुत कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की और अधिक से अधिक लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का संदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

