बीएयू सबौर कैंपस में नेचर क्लब द्वारा जीरो प्लास्टिक, अधिक पौधे से प्रभावशाली पर्यावरण में प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कृषि अधिष्ठाता डॉ एके साह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का कम से कम उपयोग कर ही पर्यावरण को भविष्य में नुकसान होने से बचा सकते हैं. इसमें विवि के कई वैज्ञानिक, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. डॉ एके साह ने सभी वैज्ञानिकों, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि विवि के आवासीय परिसर में स्लोगन मार्च करते हुए प्लास्टिक मुक्त करने का नारा दिया एवं जनमानस को जागृत किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेचर क्लब सबौर के सचिव डॉ अवधेश पाल, उपसचिव डॉ सरिता नहाकपम, कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरडी रंजन सहित कई वैज्ञानिकों ने भाग लिया. डॉ अवधेश पाल ने कार्यक्रम में आए कृषि अधिष्ठाता सहित सभी वैज्ञानिकों, छात्र-छात्राओं एवं विव के कर्मियों को धन्यवाद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है