कहलगांव एनएच-80 की मरम्मत के दौरान सिंचाई नहर पुल पर डायवर्सन बनाते समय सोमवार की सुबह फटे पीएचइडी के राइजिंग पाइप की मरम्मत मंगलवार को भी नहीं हो सकी. फटे पाइप से मिट्टी हटाने का काम शाम तक चल रहा था. शहर वासियों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ा. सबसे ज्यादा दिक्कत पहाड़ के तराई में बसे वार्ड 14 से वार्ड 17 के करीब 15 हजार की आबादी को हो रही है. पहाड़ी क्षेत्र होने से नल जल का पानी भी इस क्षेत्र में सही से नहीं पहुंच पाता है. कहीं-कहीं नल जल का कार्य अधूरा है. शहर के अन्य वार्डों में नल जल से होने वाली सप्लाई चालू रही, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. नप के इओ कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि पीएचइडी विभाग को इसकी सूचना दे मरम्मत कराने को कहा गया है.
रिचार्ज खत्म होने से पेयजलापूर्ति ठप, परेशानी
सुलतानगंज महेशी पंचायत वार्ड 12 के पैन गांव में रिचार्ज खत्म होने से पेयजलापूर्ति ठप हो गयी है. महेशी पंचायत वार्ड 12 के वार्ड सदस्य सुभाष कुमार ने बताया कि वार्ड में लगभग सौ से अधिक घर है. लगभग दो माह से पेयजल के लिए मुश्किलों का सामना ग्रामीण कर रहे हैं. गर्मी में लोगों को अधिक परेशानी हो रही है. 10 हजार रुपये का रिचार्ज किया था. बकाया 20 हजार रुपये जमा नहीं होने से बिजली चालू नहीं हो पायी है. ग्रामीणों ने अविलंब पेयजलापूर्ति बहाल करने की मांग की है.स्कूल में किताब देने के नाम पर रुपये लेने की चर्चा
भागवत चौधरी मध्य विद्यालय चौधरी टोला झंडापुर पश्चिम में बच्चों से पुस्तक देने के नाम पर 10 रुपये वसूले जाने की चर्चा है. अब तक विद्यालय में सातवीं और आठवीं के छात्रों में पुस्तक का वितरण भी किया गया है. बिहपुर बीआरसी से विद्यालय को पुस्तक उपलब्ध करवा कर अभी वितरण नहीं करने को कहा गया है. झंडापुर मुखिया प्रतिनिधि पवन चौधरी ने कहा कि मनमाने तरीके से पैसा लेने की बात आ रही है. इसके पूर्व भी विद्यालय की कई शिकायतें आयी हैं. हालांकि, प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में पैसा नहीं लिया जा रहा है. जानकारी मिलने पर डीईओ ने कहा कि जांच करवायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

