भागलपुर की मेजबानी में राज्य स्तरीय बैडमिंटन बालक अंडर-14, 17 व 19 प्रतियोगिता रविवार से आयोजित की जायेगी, जो 10 दिसंबर तक चलेगा. मैच सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में खेला जायेगा.
जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नौ प्रमंडल की टीम भाग लेगी. मैच सुबह आठ से शाम सात बजे तक नॉकआउट के आधार पर खेला जायेगा.
बताया कि प्रतियोगिता में तीनों वर्ग से चार-चार खिलाड़ी सहित 12 खिलाड़ी एवं तीन टीम प्रभारी भाग लेंगे. प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता के पूर्व सभी जिलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयनित प्रमंडल टीम में भाग ले रही है. बताया कि सभी खिलाड़ी एवं टीम प्रभारी को खेल विभाग की तरफ से आने-जाने का खर्च, भोजन एवं आवासन की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा 16 तकनीकी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक आयु वर्ग के सर्वश्रेष्ठ पांच खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

