11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉग्सी ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

भागलपुर आब्ट्रेटिक एंड गायनोलोजिकल सोसाइटी-बॉग्सी की ओर से रविवार को माछीपुर स्थित एक स्कूल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया.

भागलपुर आब्ट्रेटिक एंड गायनोलोजिकल सोसाइटी-बॉग्सी की ओर से रविवार को माछीपुर स्थित एक स्कूल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. एनीमिया जागरूकता, बच्चेदानी के कैंसर से बचाव, एचपीपी टीकाकरण, स्तन कैंसर से बचाव को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही प्रसवपूर्व देखभाल को लेकर चिकित्सकों द्वारा अवगत कराया गया. सचिव डॉ वर्षा सिन्हा ने कहा कि हर आठ मिनट में एक महिला की मौत गर्भाशय के मुख कैंसर से होती है. इसका एक कारण एचपीवी वायरस है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जया हसन थीं. कार्यक्रम में डॉ वीणा सिन्हा, डॉ अर्चना झा, डॉ ओबेद अली, डॉ अर्चना भारती, डॉ संगीता, डॉ शुभम साकेत, डॉ वीरेंद्र मीणा, शिशुपाल भारती, नसर आलम का विशेष योगदान रहा. शिविर में 160 महिला-पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. साथ ही जरूरी दवा भी दी गयी. इस मौके पर मो तनवीर, मो रशीद, मो शहजाद आलम, सैयद जीजाह हुसैन, अकरम खां, तथागत, फैसल, विश्वजीत चौधरी आदि उपस्थित थे. एचपीवी का टीका दिया जायेगा मायागंज अस्पताल के पीएसएम विभाग की तरफ से एचपीवी का टीका दिया जायेगा. सोमवार को स्लाॅट के अनुसार कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा को पीएचवी का टीका दिया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नौ से 14 वर्ष की किशोरियों को बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए टीका दिया जा रहा है. अब तक जिले में दो दिन में कुल 49 छात्राओं को एचपीवी का टीका दिया गया है. मायागंज अस्पताल में बीते गुरुवार को 29 व शनिवार को सदर अस्पताल में 20 छात्राओं को टीका दिया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि सोमवार से कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को टीका दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel