7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. उम्मीदवारों के बॉडीगार्ड को शस्त्र रखने की मिलेगी अनुमति

विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदय कांत की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई.

विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदय कांत की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में जिले की सुरक्षा स्थिति, शस्त्र जमा कराने की प्रगति और संवेदनशील क्षेत्रों की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे थानावार समीक्षा कर पुनः संवेदनशील व्यक्तियों को चिन्हित और बाउंड डाउन की कार्रवाई सुनिश्चित करें. साथ ही कुख्यात अपराधियों को क्षेत्र बदर करने का प्रस्ताव शीघ्र भेजने को कहा. समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले के 2687 लाइसेंसी शस्त्रों में से अब तक 930 शस्त्र जमा कराये गये हैं. इस पर एसएसपी ने निर्देश दिया कि दो दिनों में 50 प्रतिशत और चार दिनों में 70 प्रतिशत शस्त्र जमा कर लिये जायें, जबकि चुनाव पूर्व शत प्रतिशत शस्त्रों की जब्ती सुनिश्चित की जाये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यापारी अपनी निजी सुरक्षा के लिए शस्त्र रखने की अनुमति मांगता है या सुरक्षा गार्ड के लिए शस्त्र अनुमति मांगता है तो दी जा सकती है. अभ्यर्थी के बॉडीगार्ड को शस्त्र रखने की अनुमति दी जा सकती है. बैठक में यह भी बताया गया कि बीएनएस की धारा 126 और 127 के तहत अब तक 12,401 लोगों को बाउंड डाउन कराया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि क्षेत्र बदर अपराधियों की थाना स्तर पर उपस्थिति की पुष्टि का साक्ष्य अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रस्तुत करें. अनुपस्थित पाये जाने पर संबंधित अपराधी को तुरंत गिरफ्तार कर जिला दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जाये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उम्मीदवारों और उनके काफिले के वाहनों की नियमित जांच करने का आदेश दिया. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जितिन कुमार सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. एसएसटी और फ्लाइंग स्क्वाड टीमों को प्रतिदिन जांच का आदेश नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों का प्रत्येक रविवार सत्यापन कराया जा रहा है. वहीं, एसएसपी ने निर्देश दिया कि एसएसटी प्वाइंट और फ्लाइंग स्क्वाड टीमों द्वारा गहन जांच की जाये और प्रतिदिन अवैध सामान की जब्ती रिपोर्ट प्राप्त की जाये. उन्होंने थाना प्रभारियों को अभ्यर्थियों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने और उनके भ्रमण के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश भी दिये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यदि कोई गुंडा शहर में या थाना क्षेत्र में रहता है कि नहीं इसका भी सत्यापन कर लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel