26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. नाथनगर में रेलवे ट्रैक पर मिले महिला के शव की हुई पहचान

नाथनगर में गुरुकुल विद्यालय के सामने रेलवे ट्रैक पर रविवार की शाम मिले युवती के शव की पहचान कर ली गयी है.

नाथनगर में गुरुकुल विद्यालय के सामने रेलवे ट्रैक पर रविवार की शाम मिले युवती के शव की पहचान कर ली गयी है. मृत युवती मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कौवाकोली निवासी अनिल कुमार शर्मा की पुत्री टीएनबी कॉलेज की छात्रा 19 वर्षीया संगीता कुमारी है. नाथनगर थाना पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को दे दिया है. मृत युवती के पिता ने पुलिस को बताया है कि रविवार को दोपहर दो बजे ट्यूशन जाने के नाम पर वह घर से निकली थी. जब रात्रि नौ बजे तक संगीता घर नहीं आयी तो उनलोगों ने खोजबीन शुरू की. किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने मधुसूदनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. जिस जगह पर मिला है युवती का शव, वहां जाने का कोई औचित्य नहीं रेलवे ट्रैक पर जिस जगह से संगीता का शव बरामद किया गया है, वहां संगीता के जाने का कोई औचित्य नहीं है. क्योंकि घर आने जाने के और भी कई रास्ते हैं. उक्त स्थल पर कोई रास्ता है भी नहीं है. इसलिए रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में किसी ट्रेन की चपेट में आने का सवाल ही नहीं उठता है. या तो संगीता वहां खुद गयी है या फिर किसी के द्वारा उसे वहां पहुंचाया गया है. स्थानीय पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर छानबीन में जुट गयी है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इधर संगीता की मृत्यु से उसके परिवार वाले गहरे सदमें में हैं. परिवारवालों का कहना है कि संगीता पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहती थी. अपने तीन भाइयों और दो बहनों में संगीता दूसरे नंबर पर थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel