7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महमदाबाद व वारसलीगंज में 500 घरों में आ रहा है काला पानी, पड़ोसी व जार वाला बना सहारा

वार्ड 50 एवं 51 अंतर्गत वारसलीगंज व महमदाबाद में 500 परिवारों को पिछले 10 दिनों से नाला का पानी मिल रहा है.

वार्ड 50 एवं 51 अंतर्गत वारसलीगंज व महमदाबाद में 500 परिवारों को पिछले 10 दिनों से नाला का पानी मिल रहा है. नाला का काला पानी पीना तो दूर नहाना व शौचालय में भी प्रयोग लायक नहीं है. ऐसे में लोगों को पड़ोसी व जार वाला पानी पर आश्रित होने को विवश होना पड़ रहा हैं.

पहले नाला की समस्या और अब नाला के पानी की समस्या बढ़ी

पिछले पांच साल से वारसलीगंज व महमदाबाद में सड़क पर जलजमाव की समस्या है और अब घर में गंदा पानी आना शुरू हो गया. लोगों की मानें तो बुडको की ओर से सड़क काटने व पाइपलाइन तोड़ने के कारण गंदा पानी आ रहा है. जगह-जगह पाइपलाइन लीकेज होने से ऐसी समस्या बढ़ गयी है. लोगों को पड़ोसी की निजी व्यवस्था से पानी लेना पड़ रहा है, तो जार वाला पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है.

लोगों का दर्दपिछले 12 दिनों से नल से काला पानी आ रहा है. पहले नाला निर्माण के लिए लगातार आंदोलन हुआ और अब पीने का पानी भी मिलना मुश्किल है.मिथिलेश गुप्ता, वारसलीगंज

————इस क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. शहर का सबसे उपेक्षित मोहल्ला हो गया है. यहां न सड़क है, न नाला और न ही पेयजल सुविधा.

आदित्य प्रकाश, महमदाबाद———–

शहर की सबसे बड़ी आबादी महमदाबाद व वारसलीगंज में रहती है. फिर भी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. बारिश में दूषित जल से बीमारी फैल रही है.नीतू गुप्ता, वारसलीगंज

————महमदाबाद में पहले से ही पेयजल संकट बरकरार है. पिछले साल टैंकर से पानी आपूर्ति की गयी थी और इस बार गंदा पानी आपूर्ति हो रही है. नगर निगम पीने का पानी नहीं दे पा रहा है.

ज्योति शर्मा, महमदाबाद————–

कोट:-शुद्ध पेयजल को लेकर नगर निगम के प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर जलकल शाखा प्रभारी को अवगत करा चुके है. बुडको की लापरवाही से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पंकज गुप्ता, पार्षद, वार्ड 50—————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें